चुनाव आया, तो मंगनी को दल में दिखने लगी खोट
पटना: जदयू से निलंबित सांसद मंगनी लाल मंडल द्वारा मुख्यमंत्री पर हमला बोलने पर पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि चुनाव के समय नेतृत्व के खिलाफ बोलने की कुछ नेताओं की आदत होती है. मंगनी लाल मंडल भी उसी श्रेणी के नेता हैं. वे […]
पटना: जदयू से निलंबित सांसद मंगनी लाल मंडल द्वारा मुख्यमंत्री पर हमला बोलने पर पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि चुनाव के समय नेतृत्व के खिलाफ बोलने की कुछ नेताओं की आदत होती है. मंगनी लाल मंडल भी उसी श्रेणी के नेता हैं. वे लंबे समय से पार्टी की गतिविधियों में शामिल नहीं हुए.
अब जबकि लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ गया है, तो उन्हें जदयू और पार्टी नेतृत्व में खामियां दिखने लगी हैं. तरह-तरह के अनर्गल व आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं.
चारा घोटाला में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ाई कर रहे हैं. इसका साफ अर्थ है कि उनकी मंशा क्या है. अपने बयान से उन्होंने संदेश दे दिया है कि वे उस पार्टी में जाने का मन बना चुके हैं, जिस दल के नेता की बड़ाई कर रहे हैं. जिस पार्टी से वे सांसद बन कर लोकसभा पहुंचे, उसी पार्टी में खोट दिख रही है.
नेता के खिलाफ अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम द्वारा हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर दल के कोई नेता चुनाव लड़ने की बात करें, तो इसमें हर्ज क्या है. वे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. दल में रहते हुए हर नेता को अपनी बात रखने का अधिकार है. लेकिन, लोकसभा चुनाव कौन लड़ेगा, इस पर अंतिम फैसला दल को ही करना है.