नियोजित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा आज
पटना: नियोजित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा शनिवार को होगी. इसकी तैयारी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) ने पूरी कर ली है. एससीइआरटी निदेशक हसन वारिस ने बताया कि 11 जिला मुख्यालयों में 96 परीक्षा केंद्रों पर करीब 45 हजार नियोजित शिक्षक बैठेंगे. पूर्वाह्न् 11:30 बजे से परीक्षा होगी. सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों के अलावा […]
पटना: नियोजित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा शनिवार को होगी. इसकी तैयारी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) ने पूरी कर ली है. एससीइआरटी निदेशक हसन वारिस ने बताया कि 11 जिला मुख्यालयों में 96 परीक्षा केंद्रों पर करीब 45 हजार नियोजित शिक्षक बैठेंगे.
पूर्वाह्न् 11:30 बजे से परीक्षा होगी. सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों के अलावा कटिहार व मोतिहारी में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिन शिक्षकों की तीन साल की सेवा पूरी हो चुकी है या पिछली बार की परीक्षा में जो असफल रहे हैं, सिर्फ वे ही इसमें शामिल होंगे.
परिणाम का प्रशासन एक माह बाद होगा. लगातार दो बार दक्षता परीक्षा में असफल रहने पर शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द कर दिया जायेगा. इसके पहले दो दक्षता परीक्षाएं ली जा चुकी हैं. दोनों बार असफल रहनेवाले 200 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द किया जा चुका है. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के आधार पर जिनका नियोजन हुआ है, उन्हें दक्षता परीक्षा नहीं देनी होगी.