21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुंकार रैली:30 फुट के स्क्रीन में दिखेंगे मोदी,11 रेलगाड़ियां आरक्षित

पटना: हुंकार रैली को सुपर हिट बनाने के लिए भाजपा पहली बार बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है. 23 अक्तूबर से 10 लाख लोगों से खुद नरेंद्र मोदी, भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी व विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव रैली में वायस एसएमएस से आने का […]

पटना: हुंकार रैली को सुपर हिट बनाने के लिए भाजपा पहली बार बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है. 23 अक्तूबर से 10 लाख लोगों से खुद नरेंद्र मोदी, भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी व विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव रैली में वायस एसएमएस से आने का निमंत्रण देंगे. भाजपा इसके लिए मोबाइल कंपनी से डाटा बेस मोबाइल नंबर लेने की योजना बना रही है.

सुशील कुमार मोदी ने बताया कि पार्टी ने ‘हुंकार रैली’ के लिए 11 रेलगाड़ियां आरक्षित की गई हैं. रैली के दौरान मंच के पीछे एक बड़ा स्क्रीन लगाया जायेगा, ताकि उसमें गुजरात के मुख्यमंत्री की एक विशाल छवि दिखाई जा सके. 30 फुट के इस स्क्रीन के जरिये नालंदा विश्वविद्यालय, बोध गया मंदिर, गोल घर समेत राज्य के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थानों तथा महान शख्सियतों के स्लाइड शो दिखाये जायेंगे.

हुंकार रैली को सुपर हिट बनाने के लिए भाजपा इस बार सोशल मीडिया का व्यापक रूप से इस्तेमाल कर रही है. इसकी जिम्मेवारी पार्टी के संवाद सेल को सौंपी गयी है. सेल के प्रदेश अध्यक्ष संजय चौधरी सोशल मीडिया को ले कर कई मोरचों पर काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया के सहारे मिस कॉल सिस्टम, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, वेब टेलीकास्ट, फेसबुक और ट्विटर आदि से भी पार्टी बड़ी संख्या में लोगों को रैली से जोड़ने की योजना पर काम कर रही है.

मिस कॉल सिस्टम के तहत कोई भी मोबाइलधारी 022-30256777 पर कॉल करता है, तो एक रिंग हो कर यह स्वत: कट जायेगा. पांच सेकेंड बाद मिस कॉल करनेवालों को पार्टी एक मैसेज डिलेवर करेगी. मैसेज में नमो यानी नरेंद्र मोदी का भाषण मोबाइल करनेवाले को सुनने को मिलेगा. रैली को ले कर वेब टेलीकास्ट करने की योजना पर भी भाजपा काम कर रही है. इसके लिए पार्टी ने 2-एमबीपीएस का लीज लाइन लेने का निर्णय लिया है. वैसे भी सुशील मोदी, नंद किशोर यादव, मंगल पांडेय और गिरिराज सिंह फेसबुक और ट्विटर से लोगों को हुंकार रैली के लिए आमंत्रण दे रहे हैं.

सांसद ने खुशहाली की दुआ मांगी
पटना सिटी. बारगाह-ए-इश्क तकिया शरीफ , मीतन घाट में शनिवार को जदयू सांसद आर सीपी सिंह ने चादरपोशी कर सूबे की तरक्की व खुशहाली की दुआ मांगी . खानकाह के गद्दीनशी सैयद शाह ख्वाजा रुकुनउद्दीन अहमद की देखरेख में दुआ करायी गयी. प्रवक्ता सैयद आमिर शाहिद ने खानकाह की ऐतिहासिकता से सांसद को अवगत कराया.

नरेंद्र मोदी के पक्ष में चली लहर : शत्रुघ्न
पटना: भाजपा के स्टार कंपेनर व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी के नाम की लहर चल रही है. रैली की तैयारी के सिलसिले में शनिवार को पटना आये शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भाजपा संसदीय दल ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार तय किया है. पार्टी से अब उनकी कोई नाराजगी नहीं है. अब सिर्फ नमो नम: ही है. श्री सिन्हा हुंकार रैली की तैयारी के सिलसिले में रविवार को फतुहा और दनियावां में कई सभाओं को संबोधित करेंगे. 27 अक्तूबर की रैली के दो दिन पहले वे पटना और आस-पास के इलाकों में कई सभाओं को संबोधित करेंगे.

सिटी में चलाया जनसंपर्क अभियान
पटना सिटी: भाजपा की 27 अक्तूबर को प्रस्तावित हुंकार रैली की सफलता के लिए शनिवार को कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. कुम्हरार मंडल की ओर से यह अभियान धनुकी गांव, पंचशील नगर, श्रीनगर कॉलोनी आदि इलाकों में चलाया गया. इधर, सम्राट अशोक मंडल की ओर से रामकृष्ण कॉलोनी, रामपुर नहर रोड व बाजार समिति में , भाजपा टेकारी मंडल की ओर से मउआर लेन व सुल्तानगंज में और गांधीनगर मंडल की ओर से भूतनाथ रोड में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. अभियान में महाराज महतो, संजय ठाकरे, सरवीन यादव, शिव बालक प्रसाद, सतीश यादव, रजनीश सिंह, विकाश कुमार, दिलीप कुमार, गौरी पासवान, सतीश गुप्ता, राम नारायण लाल व हीरा सिंह शामिल हुए.

इधर, रैली को लेकर गायघाट मंडल की बैठक ब्रह्नादेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा, रामजी मेहता, शिव नारायण प्रसाद, उदय प्रकाश सिंह, प्रदीप पासवान, राजेश सिन्हा, फूलन देवी आदि उपस्थित थे. बैठक में प्रभातफेरी का संकल्प लिया गया. भाजपा पूरब द्वार मंडल की बैठक अजय मेहता की अध्यक्षता में हुई. इसमें विनय कुमार, डीएन सिंह, दिलीप शर्मा, ओम प्रकाश पासवान, राजीव रंजन, उत्तम मालाकार आदि शामिल हुए.

विशेष परिस्थिति में ही 27 को ट्रेन से करें सफर: पांडेय

पटना: प्रदेश भाजपा ने राज्य के लोगों से विशेष परिस्थिति में ही 27 अक्तूबर को ट्रेन से सफर करने की अपील की है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शनिवार को कहा कि आम लोगों को हुंकार रैली में सहयोग करनी चाहिए. ट्रक व बस मालिकों से भी उन्होंने अपनी-अपनी गाड़ियों का परिचालन 26-27 अक्तूबर को इस तरीके से कराने का अनुरोध किया है, जिससे रैली में आनेवालों को असुविधा न हो. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने बताया कि भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी 25 अक्तूबर को रैली के समर्थन में पटना में कई जनसभाएं करेंगे. पहले वह 22 अक्तूबर को ही पटना आनेवाले थे. इन सभाओं में उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम भी रहेगी.

रैली की तैयारी के सिलसिले में भाजपा किसान मोरचा ने संपतचक प्रखंड में रैली को लेकर कई जनसभाएं कीं और लोगों को आमंत्रण दिया. मोरचा के सदस्यों ने भेलवाड़ा, दरियापुर, कामताचक, मितनचक, भोगीपुर, सेदानीचक, खेराटोली व सदल्लीचक आदि इलाकों में सघन जनसंपर्क अभियान भी चलाया. इसमें दिलीप कुमार, अरविंद सिंह, वीर बहादुर सिंह, रविकांत गुप्ता और अशोक सिंह आदि शामिल थे. भाजपा महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा साहू ने कहा कि रैली में भोजपुर और बक्सर से महिलाएं आयेंगी. बैठक में किरण गुप्ता व चंचल सिंह भी मौजूद थे.

सुशील मोदी कर रहे मॉनीटरिंग
पटना: भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी खुद हुंकार रैली मॉनीटरिंग कर रहे हैं. उनके अलावा नंदकिशोर यादव व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय भी हर दिन रैली की तैयारियों का जायजा ले रहे हें. पार्टी के प्रदेश महामंत्री विनय सिंह संयोजक व विधायक नित्यानंद राय हुंकार रैली के सह संयोजक बनाये गये हैं.

पार्टी प्रवक्ता संजय मयूख ने बताया कि गांधी मैदान की व्यवस्था का जिम्मा विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद को दिया गया है. वहीं, सरकारी समन्वय में प्रो सूरज नंदन मेहता, विनोद कुमार, अमरनाथ श्रीवास्तव व राजेश वर्मा लगाये गये हैं. संजय मयूख मीडिया समन्वयक, जबकि प्रेस का काम राकेश कुमार सिंह, दीपक अग्रवाल, अशोक भट्ट व राजीव रंजन देखेंगे. पूर्व विधान पार्षद डॉ राजेंद्र गुप्ता, रत्नेश कुमार, अभिषेक कुमार, ओम प्रकाश सिंह व मनोरंजन सिंह को मंच निर्माण और सजावट का काम सौंपा गया है. रैली में आनेवालों के आवास के प्रबंधन में डॉ संजीव चौरसिया, बैद्यनाथ रमण, राजेश कुमार, राम बाबू, मंटू सिंह, नागेंद्र कुमार, पवन कुमार बबलू और सुशील कुमार लगाये गये हैं.

नगर सजावट का दायित्व ब्रजेश रमण, सुबोध पासवान, सुधीर मंटू, गौतम दूबे, सुधीर शर्मा व अविनाश पटेल को दिया गया है. रैली के प्रचार-प्रसार व नुक्कड़ सभाएं की जिम्मेवारी विश्वनाथ भगत, राघवेंद्र जी, संजीव सिन्हा, राजेश मंटू और आलोक साह को, जबकि सुरक्षा का दायित्व संजय चंद्रवंशी और धनंजय शर्मा को मिला है.

यातायात नियंत्रण की बागडोर धीरेंद्र सिंह, रणवीर, रवि सिंह व राजीव रंजन को दी गयी है. परिवहन-बसों को नियंत्रित करने का काम मृत्युंजय झा, मनोज सिंह व रंजीत कुमार को सौंपा गया है. बैरेकेटिंग का काम मुन्ना चौधरी व जीतेंद्र जी देखेंगे, जबकि जल टैंकर और पाऊच आदि पर अरविंद वर्मा और विजय श्रीवास्तव निगरानी रखेंगे. रैली में चिकित्सा का प्रबंध डॉ अजय व डॉ युगल किशोर पांडेय के जिम्मे होगा. पटना में होनेवाले संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था महानगर अध्यक्ष टीएन सिंह, पटना ग्रामीण के अध्यक्ष जनार्दन सिंह, विधायक अरुण सिन्हा व नितिन नवीन देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें