राबड़ी बोली, निवेशकों को लुभाने पर धन बर्बाद कर रहे हैं नीतीश
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निवेशकों को लुभाने के लिए करदाताओं का धन बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए उनकी पूर्ववर्ती और राजद नेता राबड़ी देवी ने आज मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वह बताएं कि उनके शासनकाल में राज्य में कितना निवेश हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को जानने […]
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निवेशकों को लुभाने के लिए करदाताओं का धन बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए उनकी पूर्ववर्ती और राजद नेता राबड़ी देवी ने आज मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वह बताएं कि उनके शासनकाल में राज्य में कितना निवेश हुआ है.
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को जानने का पूरा हक है कि इन वर्षों में नीतीश कुमार की कोशिशों के कारण राज्य में कितना निवेश आया है.निवेशकों से भेंट करने के लिए कल के नीतीश कुमार के मुंबई दौरे की आलोचना करते हुए राजद नेता ने कहा कि उन्होंने पिछले वर्षों में करोड़ों रुपए बर्बाद किए हैं और निवेशकों को देश के महंगे होटलों में ठहराया है लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं दिख रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की एक दर्जन बीमार चीनी मिलें अभी भी जीवनदान की प्रतीक्षा में हैं जबकि निजी निवेश के माध्यम से राज्य में औद्योगिक विकास के मुख्यमंत्री के उंचे दावे दिन के उजाले में भी नजर नहीं आ रहे हैं.