मुजफ्फरपुर : आसाराम बापू सोमवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाएंगे. आसाराम को सोमवार को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसपी सिंह की अदालत ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया था.
जिसमें राजस्थान के जोधपुर जेल अधीक्षक को 21 अक्तूबर को कोर्ट में उपस्थित कराने का निर्देश दिया गया था. इसी बीच अहमदाबाद पुलिस ने दो युवतियों के साथ यौन शोषण मामले में आसाराम को ट्रांजित रिमांड पर ले लिया.
अहमदाबाद न्यायालय ने 22 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर रखे जाने का आदेश दे दिया. जानकारी हो की अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने छह जनवरी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में केस दर्ज कराया था. जिसमें दिल्ली गैंगरेप मामले में आपत्ति जनक टिप्पणी करने का आरोप असाराम पर लगाया था.