Loading election data...

यूपी के किसानों का दल पहुंचा नालंदा

संवाददाता, बिहारशरीफ (नालंदा) उन्नत खेती एवं कृषि से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव के किसानों का दल सोमवार को नालंदा जिले के कई गांवों का भ्रमण किया. यहां के किसानों से जैविक खेती के गुर सीखे. रेवतीपुर के किसानों का यह दल संयोजक राकेश राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 10:26 PM

संवाददाता, बिहारशरीफ (नालंदा)

उन्नत खेती एवं कृषि से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव के किसानों का दल सोमवार को नालंदा जिले के कई गांवों का भ्रमण किया. यहां के किसानों से जैविक खेती के गुर सीखे. रेवतीपुर के किसानों का यह दल संयोजक राकेश राय के नेतृत्व में सबसे पहले चंडी प्रखंड के अनंतपुर गांव पहुंचे, वहां किसानों द्वारा किये जा रहे मशरूम उत्पादन, उसकी मार्केटिंग व उससे किसानों को होने वाली आय की जानकारी प्राप्त की. इसके बाद जैविक ग्राम सोहडीह पहुंच कर किसान राकेश कुमार से जैविक खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की. किसानों के दल ने जैविक सब्जी उत्पादन के फायदे की जानकारी ली. आलू-प्याज उत्पादन की तकनीक एवं बिचड़ा उगाने एवं सी सर्टिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके बाद किसानों का दल कतरीसराय प्रखंड के दरवेशपुरा गांव में जाकर किसान नीतीश कुमार, सुमंत कुमार व अन्य किसानों के साथ संवाद कर की जा रही खेती की जानकारी प्राप्त की.

किसानों के दल के संयोजक राकेश राय ने बताया कि रेवतीपुर की गिनती देश के सबसे बड़े गांव में होती है. इस गांव के किसानों के पास करीब 1500 एकड़ खेती की जमीन है. समग्र विकास कार्यक्रम के तहत देश भर के किसानों की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से गांव के किसानों की टीम बनायी गयी है. इस टीम के सदस्य विभिन्न गांवों का दौरा कर कृषि कार्यो के साथ ही नवीनतम जानकारी प्राप्त करते हैं. इसी सिलसिले में रेवतीपुर के किसानों का दल नालंदा पहुंचा है.

नालंदा में मशरूम का उत्पादन, जैविक खेती देख किसानों का दल काफी खुश हुआ. सदस्यों ने खेती में किसानों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सहायता की जानकारी प्राप्त कर इसे एक बेहतर प्रयास बताया. यूपी की इस टीम में राकेश राय के अलावा विपिन राय, ज्ञानेंद्र राय, अनिल राम, संतोष राय आदि लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version