सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, तीन घायल

बिहारशरीफ (नालंदा) . सोमवार की अहले सुबह एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक पिकअप वैन में धक्का मार दिया. इस हादसे में पिकअप वैन में सवार एक महिला की मौत हो गयी,जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये.हादसे के तत्काल बाद उग्र लोगों ने बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग को जाम कर दिया.घटना सारे थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 11:03 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) . सोमवार की अहले सुबह एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक पिकअप वैन में धक्का मार दिया. इस हादसे में पिकअप वैन में सवार एक महिला की मौत हो गयी,जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये.हादसे के तत्काल बाद उग्र लोगों ने बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग को जाम कर दिया.घटना सारे थाना क्षेत्र के कैला गांव के समीप घटी.बताया जाता है कि उक्त स्थान पर खड़े एक पिकअप वैन पर हरी मिर्च से भरी बोरियां रखी जा रही थीं. पहले से उसपर कई लोग सवार थे. बरबीघा से आ रहे एक ट्रक अनियंत्रित होकर वैन में धक्का मार दिया. हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान कैला गांव निवासी कैलाश चौधरी की 45 वर्षीया पत्नी सोना देवी के रूप में की गयी है. जबकि हादसे में किरानी यादव भास्कर चौधरी व एक अन्य शामिल हैं. मौके पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने उग्र लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. शव का अंत्यपरीक्षण कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version