श्रीबाबू जैसा सीएम कोई नहीं

पटना: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने किसी मुख्यमंत्री का नाम लिये बगैर कहा कि विकास के दावे बहुत से मुख्यमंत्री कर रहे हैं, पर जब श्रीबाबू के सामने उनको रखा जाता है, तो वे पीछे चले जाते हैं. आजादी के बाद कांग्रेस ने विकास की जो शुरुआत की, वह आगे नहीं बढ़ी. बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 7:04 AM

पटना: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने किसी मुख्यमंत्री का नाम लिये बगैर कहा कि विकास के दावे बहुत से मुख्यमंत्री कर रहे हैं, पर जब श्रीबाबू के सामने उनको रखा जाता है, तो वे पीछे चले जाते हैं.

आजादी के बाद कांग्रेस ने विकास की जो शुरुआत की, वह आगे नहीं बढ़ी. बिहार में श्रीबाबू, पंजाब में प्रताप सिंह कैरो, उत्तरप्रदेश में गोविंद वल्लभ पंत जैसे मुख्यमंत्रियों ने विकास की नींव रखी. बिहार में 20 वर्षो तक विकास नहीं हुआ, यह जिम्मेवारी किसकी है? श्री रमेश सोमवार को यहां मिलर हाइस्कूल के मैदान में बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, कुछ मुख्यमंत्री विकास के मसीहा बने हुए हैं. वे झूठे दावे और गलत आंकड़े देते हैं. झूठ के आंकड़ों पर वे विकास पुरुष की छवि बनाये हुए हैं.

हम उनके झूठे वादे जानते हैं. अब जनता भी इनकेझूठे आंकड़ों व वादों को देख और पहचान भी रही है. 1952-53 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अमेरिका के एक विशेषज्ञ को बुलाया और उन्हें राज्यों में दौरा कर बेहतर प्रशासन पर रिपोर्ट देने को कहा. 1955 में जब रिपोर्ट आयी, तो पाया गया कि बिहार का प्रशासन सबसे मजबूत है. अब तो बिहार के लोग मुकेश के उस गाने को दुहराते हैं कि ‘जाने कहां गये वो बिहार के दिन’.

कंपनी मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कुछ नेता लोगों की तालियां बटोर कर राजनीति करना चाहते हैं. कांग्रेस सरकार ने छोटे किसानों के 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया. लोग कहने लगे कि अर्थव्यवस्था बिगड़ जायेगी. अब कांग्रेस सरकार ने 82 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा दी है. कांग्रेस महासचिव डॉ शकील अहमद ने कहा कि रिजर्व बैंक की 26 सितंबर को जारी रिपोर्ट में गुजरात विकास के मामले में 28 राज्यों में 26 वें स्थान पर है. भाजपा शासित छत्तीसगढ़ 25 वें और मध्यप्रदेश 26 वें स्थान पर है. शिक्षा में गुजरात 14 वें, स्वास्थ्य में 17 वें, संरचना के मामले में 11 वें और प्रति व्यक्ति आय में 10 वें नंबर पर है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. उद्घाटन स्वामी हरिनारायणानंद ने किया. समारोह को प्रदेश प्रभारी सचिव केएल शर्मा, परेश धनानी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, संजीव प्रसाद टोनी, विजय शंकर दुबे, विश्वमोहन शर्मा ने भी संबोधित किया. इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष विनीता विजय, जनार्दन शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कुमार आशीष, श्रीकांत सत्यदर्शी, निशांत झा, राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version