बिहारशरीफ (नालंदा)
जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को जिला पदाधिकारी पलका साहनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में आयोजित की गयी. बैठक में विभागवार योजना कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. डीएम ने चेतावनी दी कि मुख्यालय से बाहर रहने व कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थितिकी जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है. बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय व कार्य क्षेत्र से गायब पाये जाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है. डीएम ने बताया कि खेल विकास योजना के तहत स्टेडियम का निर्माण कर संबंधित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को हैंड ओवर कर दिया गया है. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर नवनिर्मित स्टेडियम में कार्यक्रमों का स्थानीय स्तर पर आयोजन किया जायेगा. पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया. वहीं भवन निर्माण में जहां भूमि की समस्या हो, उसके लिए भूमि उपलब्ध कराने का दायित्व एसडीओ को दिया गया. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत नयी योजनाओं का कार्य शीघ्र शुरू करने एवं लंबित योजनाओं का कार्य पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कार्य एजेंसी को दिया गया. इन योजनाओं में भूमि की समस्या उत्पन्न होने पर एसडीओ व सीओ को समन्वित ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया गया. इसी प्रकार स्वास्थ्य उपकेंद्र व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरी करने तथा निर्माण कार्य पूरी हो जानेवाले भवनों को एक सप्ताह के अंदर हैंड ओवर करने का निर्देश दिया गया. सरमेरा स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारियों के आवासीय भवन निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. सभी निर्माणाधीन पशु चिकित्सालयों के भवन निर्माण कार्य चालू माह के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने आरटीपीएस काउंटरों को सुदृढ़ बनाने के साथ ही प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन करने तथा करनेवाले अधिकारियों को चिह्न्ति कर दंडित करने का निर्देश दिया. बैठक में आपूर्ति, मनरेगा, इंदिरा आवास, सामाजिक, आर्थिक जनगणना सहित अन्य कई योजनाओं की समीक्षा करते हुए उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर डीडीसी साकेत कुमार सहित सभी एसडीओ, बीडीओ सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.