20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

बिहारशरीफ (नालंदा) . नालंदा पुलिस ने एक बड़ी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पिछले कई माह से संचालित यह शराब फैक्टरी से बरामद सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर बहा दिया गया. फैक्टरी में तैयार 60 लीटर शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने मौके से चार धंधेबाजों को गिरफ्तार […]

बिहारशरीफ (नालंदा) . नालंदा पुलिस ने एक बड़ी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पिछले कई माह से संचालित यह शराब फैक्टरी से बरामद सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर बहा दिया गया. फैक्टरी में तैयार 60 लीटर शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने मौके से चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के इसुआ गांव में मिली. छापेमारी मंगलवार की अहले सुबह गिरियक के थानाध्यक्ष अजरुन लाल के नेतृत्व में की गयी.

थानाध्यक्ष श्री लाल ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि इसुआ गांव में एक अवैध शराब फैक्टरी काफी समय से संचालित हो रहा है. यहां से तैयार शराब को क्षेत्र के अलावा दूसरे जिलों में भी बेची जाती है. फैक्टरी में देर रात से अहले सुबह तक शराब निर्माण कार्य किया जाता है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रंगे हाथ शराब बनाते चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष के अनुसार, गिरफ्तार होनेवालों में श्रवण चौधरी, कारु चौधरी, सुनील चौधरी एवं चुनचुन चौधरी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें