विश्व शांति स्तूप की वर्षगांठ 25 को

राजगीर (नालंदा) . भारत-जापान मैत्री का प्रतीक राजगीर के रत्नागिरी पर्वत पर स्थापित विश्व शांति स्तूप का 44वां वार्षिकोत्सव 25 अक्तूबर को मनाया जायेगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. वार्षिकोत्सव को ले विश्व शांति स्तूप के प्रबंधक मुख्य भिक्षु जापानी बाबा टीओको जोगी सजाने-संवारने में रात-दिन जुटे हुए हैं. सोसाइटी के मुख्य भिक्षु एस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 10:55 PM

राजगीर (नालंदा) . भारत-जापान मैत्री का प्रतीक राजगीर के रत्नागिरी पर्वत पर स्थापित विश्व शांति स्तूप का 44वां वार्षिकोत्सव 25 अक्तूबर को मनाया जायेगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. वार्षिकोत्सव को ले विश्व शांति स्तूप के प्रबंधक मुख्य भिक्षु जापानी बाबा टीओको जोगी सजाने-संवारने में रात-दिन जुटे हुए हैं. सोसाइटी के मुख्य भिक्षु एस सुगई जी जापान से अपने 50 से अधिक भिक्षुओं और भक्तों के साथ पधार रहे हैं. उनका आगमन 24 अक्तूबर को हो रहा है. स्तूप के अलावा पुरानी जापानी मंदिर नये जापानी मंदिर को भी नया लुक में लाने को ले बेहतर ढंग से रंगाई-पुताई और सजाने-संवारने का कार्य महीनों से चल रहा है. जापानी बाबा ने बताया कि वार्षिकोत्सव और पूजा की तैयारी में जो संभव हो सकता है, सभी तैयारियां कर ली गयी हैं. आगंतुकों को रहने-खाने की व्यवस्था कर ली गयी है. इस कार्यक्रम में भिन्न-भिन्न देशों से लगभग ढाई से तीन सौ विदेशी शामिल होंगे, जिसमें जापान, थाईलैंड, श्रीलंका, कंबोडिया, कोरिया, कनाडा, अमेरिका, भूटान, नेपाल आदि देशों से प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहे जापानी मंदिरों के प्रबंधक और भिक्षु शामिल होंगे. बता दें कि विश्व शांति स्तूप की स्थापना करीब चार दशक पूर्व स्व फूजी गुरुजी के नेतृत्व में और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के प्रयास से हुई थी. इसे दोनों देशों के बीच मैत्री, भाईचारा और शांति का प्रतीक माना जाता है. इससे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन पर सकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है. यह स्तूप पिछले चार दशकों से शांति का संदेश सारी दुनिया में फैला रहा है.

Next Article

Exit mobile version