अरवल : राजद के एक जिला नेता के लापता होने के 11 दिन बाद, उनका शव आज बिहार के अरवल जिले में एक गांव के कुएं में पड़ा मिला.पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि जिला राजद नेता योगेन्द्र मांझी का शव पुलिस की मौजूदगी में नारंगा गांव के एक कुएं से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
सिंह ने बताया कि मांझी राजद के जिला स्तरीय ईबीसी मोर्चे के प्रमुख थे. वह 11 दिन पहले गांव से लापता हो गए थे. उनके परिवार वालों ने कारपी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि ग्राम प्रधान सीमा देवी और उनके पति भोला शर्मा ने मांझी का अपहरण कराया है.
डीएसपी ने बताया कि इस सिलसिले में सात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई और ग्राम प्रधान तथा एक विशेष पुलिस अधिकारी पप्पू कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.मांझी का शव बरामद होने पर आक्रोशित लोगों ने थाने पर पथराव किया जिन्हें नियंत्रित करने के लिये पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पडा.