10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के बाजारों में सेब से महंगा हुआ प्याज

बिहारशरीफ (नालंदा) जिले के बाजारों में इन दिनों सब्जियों की आसमान छूती कीमतें लोगों को परेशान कर रखा है. प्याज तो पहले ही उपभोक्ताओं को रुला रही थी. अब आलू भी प्याज की राह पर उपभोक्ताओं से दूरी बनाने को तैयार है. कल तक 10 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू का रातों-रात भाव दोगुना […]

बिहारशरीफ (नालंदा)

जिले के बाजारों में इन दिनों सब्जियों की आसमान छूती कीमतें लोगों को परेशान कर रखा है. प्याज तो पहले ही उपभोक्ताओं को रुला रही थी. अब आलू भी प्याज की राह पर उपभोक्ताओं से दूरी बनाने को तैयार है.

कल तक 10 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू का रातों-रात भाव दोगुना हो गया है. अब तो स्थिति यह है कि लोग आलू के चोखे और आलू दम पर खतरा महसूस कर रहे हैं. जिले के लोगों को प्याज के बाद अब आलू की बेवफाई ज्यादा खलने लगी है. जिले के आलू-प्याज उपजाने वाले किसानों का कहना है कि आलू-प्याज के मूल्य वृद्धि से उन्हें कोई लाभ नहीं है, क्योंकि फसल उत्पादन के बाद ही वे उसे बेच कर प्राप्त पूंजी अगली फसल में लगा देते हैं. मूल्य वृद्धि का सर्वाधिक लाभ व्यापारियों तथा बिचौलियों के जेब में जाता है.

गरीबों की कस्तूरी कहा जानेवाला प्याज उनकी थाली से गायब हो चुका है. बाजारों में इन दिनों प्याज की कीमत 80-90 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है, जबकि अच्छी क्वालिटी के सेब 60 रुपये किलो कोई पूछने वाला नहीं है. आलू, गोभी, भिंडी, कद्दू सहित अन्य सब्जियों के भाव भी आसमान पर है. किलो भर सब्जी लेने वाले लोग अब पाव भर खरीद कर संतोष कर रहे हैं. गरीबों के घरों में तो सब्जी की छौंक कभी-कभार ही लग रही है.

गरीबों की थाली से चोखा भी गायब होने को आतुर

आलू को सब्जियों का राजा तथा सदाबहार सब्जी के नाम से जाना जाता है. आलू की कीमतों में अचानक आयी तेजी से अब लोगों को डर सताने लगा है कि कहीं उनकी थाली से चोखा और आलू दम भी गायब न हो जाये. जानकार बताते हैं कि बंगाल तथा अन्य राज्यों से आनेवाला आलू में रूकावट होने से स्थानीय बाजारों में आलू का भाव बढ़ा है. दूसरे राज्यों का नया आलू भी स्थानीय बाजारों में दस्तक दे चुका है. लेकिन ऊंचे भाव के कारण साधारण आदमी की पहुंच से बाहर है.

सब्जियों का बाजार मूल्य (प्रति किलो)

आलू 18 रुपये

भिंडी 40 रुपये

प्याज 90 रुपये

बैंगन 45 रुपये

करैला 40 रुपये

खीरा 40 रुपये

परोर 28 रुपये

कद्दू 20 रुपये

धनिया पत्ता 100 रुपये

परबल 40 रुपये

सेब 60 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें