Loading election data...

अस्पतालों में मानक के अनुरूप मिले सुविधा : डीएम

बिहारशरीफ (नालंदा) . सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की रैंकिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मानकों का जिले के अस्पतालों में अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश डीएम पलका साहनी ने सभी अस्पताल प्रभारियों को दिया है. डीएम ने बताया कि रैंकिंग सूचकांक के आधार पर पर ही सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता की जांच करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 10:29 PM
बिहारशरीफ (नालंदा) . सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की रैंकिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मानकों का जिले के अस्पतालों में अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश डीएम पलका साहनी ने सभी अस्पताल प्रभारियों को दिया है. डीएम ने बताया कि रैंकिंग सूचकांक के आधार पर पर ही सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता की जांच करायी जायेगी. इसके तहत सफाई की बेहतर व्यवस्था, चिकित्सक एवं कर्मचारियों के लिए एप्रन एवं नेम प्लेट लगाने की अनिवार्यता, आपातकालीन ड्यूटी रूम में चिकित्सक एवं कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था, सभी अस्पतालों में 24 घंटे लैंड लाइन दूरभाष की सुविधा एवं अस्पतालों में रंग-रोगन कराया जाना शामिल है.
डीएम ने 31 अक्तूबर तक उपरोक्त मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है. डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन ने अस्पतालों में मानकों की नियमित मॉनीटरिंग एवं परफॉर्मेस रिपोर्ट की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, समिति की अनुशंसा पर कार्रवाई की जायेगी. समिति में एसीएमओ, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version