बैठक में खूब हुआ हंगामा
खोदावंदपुर(बेगूसराय) . सरकार द्बारा पूर्व निर्धारित ग्रामीण विकास के एवं जिलाधिकारी के आलोक में प्रखंड अंतर्गत पुस्तकालय भवन पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह ने की. सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य ने ग्राम पंचायत द्बारा चयनित योजना को मनरेगा द्बारा कार्य करवाने संबंधित सूची कार्यपालक पदाधिकारी विद्यानंद सिंह […]
खोदावंदपुर(बेगूसराय) . सरकार द्बारा पूर्व निर्धारित ग्रामीण विकास के एवं जिलाधिकारी के आलोक में प्रखंड अंतर्गत पुस्तकालय भवन पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह ने की. सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य ने ग्राम पंचायत द्बारा चयनित योजना को मनरेगा द्बारा कार्य करवाने संबंधित सूची कार्यपालक पदाधिकारी विद्यानंद सिंह को सौपी. बैठक की कार्रवाई शुरू होती ही मनरेगा के पीओ भूषण मिश्र एवं विभिन्न पंचायतों के पंचायत रोजगार सेवक को गायब रहने का आरोप, मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य ने लगाया. कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ ने बीच -बचाव करते हुए माननीय सदस्यों से गलती मानी. तब जाकर मामला शांत हुआ. बैठक में मुखिया शशि कला देवी, राम पदार्थ महतो, शकीला कमर, मुन्नी देवी, टिंकू राय, नरेश पासवान, राम जीवन महतो, प्रेमलता देवी, पंसस अश्विनी प्रसाद सिंह, दीप नारायण रजक, संजु देवी, विमला देवी, मिथिलेश कुमार मिश्र, रामचंद महतो सहित सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे. बिना कोई योजना पास किये ही बैठक की समाप्ति अध्यक्ष ने घोषणा की.