एक जुबान बोल रहे नीतीश व कांग्रेस

पटना: जो भाषा कांग्रेस बोल रही है, वही आज कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहे हैं. अपने जनता दरबार में राग-दरबारी का अलाप कर रहे हैं. राज्यसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार अपनी कोई रैली नहीं कर रहे हैं, न वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 8:00 AM

पटना: जो भाषा कांग्रेस बोल रही है, वही आज कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहे हैं. अपने जनता दरबार में राग-दरबारी का अलाप कर रहे हैं. राज्यसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार अपनी कोई रैली नहीं कर रहे हैं, न वे क्षेत्रों में ही घूम रहे हैं.

चुनावी सव्रे को वे सर्कस बता रहे हैं. कांग्रेस भी सव्रे को सर्कस बता रही है. इस तरह का बयान देकर वे जनता का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर कुछ भी बोलना बंद कर दिया है.

आज कल वे ‘कनफ्यूजन’ शब्द का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. चुनाव में उनका कनफ्यूजन जनता दूर कर देगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी व सोनिया गांधी की चर्चा करने के अलावा कुछ और नहीं आता. उनके पास आज के भारत को बचाने के लिए कुछ नहीं है. कृषि मंत्री शरद पवार का ‘प्याज का भरपूर स्टॉक’ का दावा कहां गया? कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को अन्य चीजों की फिक्र तो है, पर प्याज की नहीं. 100 रुपये किलो प्याज कैसे पहुंच गया?

Next Article

Exit mobile version