हथियार के साथ नौ माओवादी गिरफ्तार

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने विशेष कार्य बल के साथ मिलकर नौ माओवादियों को गिरफ्तार आज कर लिया.पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों में दो उसके कट्टर सदस्य जहीर मदारी और नन्हत पासवान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 50 हजार रुपये इनामी स्वयंभू कमांडर जहीर की पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 9:57 PM

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने विशेष कार्य बल के साथ मिलकर नौ माओवादियों को गिरफ्तार आज कर लिया.पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों में दो उसके कट्टर सदस्य जहीर मदारी और नन्हत पासवान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 50 हजार रुपये इनामी स्वयंभू कमांडर जहीर की पुलिस को 25 लूट एवं हत्या सहित अन्य नक्सली वारदाताओं में तलाश थी.

विनय ने कहा कि कट्टर माआवोदी सदस्य पासवान की पुलिस को नौ नक्सली वारदाताओं में वांछित था. उन्होंने बताया कि इसके अलावा गिरफ्तार अन्य माओवादियों में विद्या महतो, लखेंद्र पासवान, अरुण कुमार ठाकुर, ललिता प्रसाद, मुस्लिम उर्फ इस्लाम, रामइकबाल भगत और रामभरोसे दास शामिल हैं.

विनय ने बताया कि इन अपराधियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने कुंदवा चैनपुर थानांतर्गत गोरेगांव में छापामारी कर तीन मैगजीन के साथ एक एके 56 राईफल, एक नाईन एमएम पिस्टल, एक देशी पिस्तौल, 98 कारतूस, तीन मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और भारी मात्र में नक्सल साहित्य बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version