13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति में लाएं तेजी: केंद्रीय सचिव

पटना: केंद्रीय शिक्षा सचिव आर भट्टाचार्या ने बिहार में चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है. साथ ही एक लाख, चार हजार अतिरिक्त क्लास रूम का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. श्री भट्टाचार्या के नेतृत्व में आयी पांच सदस्यीय केंद्रीय टीम व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के बीच […]

पटना: केंद्रीय शिक्षा सचिव आर भट्टाचार्या ने बिहार में चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है. साथ ही एक लाख, चार हजार अतिरिक्त क्लास रूम का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

श्री भट्टाचार्या के नेतृत्व में आयी पांच सदस्यीय केंद्रीय टीम व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के बीच गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे से देर शाम तक बैठक चली.

विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने केंद्रीय टीम को बताया कि शिक्षक नियुक्ति में तेजी लाने को लेकर नियोजन नियमावली में संशोधन किये जा रहे हैं. 28,883 नये क्लास रूम का निर्माण हो चुका है. 26,692 क्लास रूम दिसंबर तक व 11 हजार और का निर्माण मार्च, 2014 तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने केंद्र से मांग की कि नये नियोजित शिक्षकों के वेतन, अतिरिक्त क्लास रूम व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के लिए और पैसा दें. 700 प्रारंभिक विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए राशि मिली है. जैसे-जैसे जमीन मिलती जायेगी भवनहीन विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए केंद्र से और राशि की मांग की जायेगी.

बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक राहुल सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान व शिक्षा का अधिकार कानून को लेकर राज्य में किये गये कार्य को विस्तार से बताया. टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों के सदृढ़ीकरण व अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिये जाने की चर्चा भी बैठक में की गयी. बैठक में केंद्रीय शिक्षा अपर सचिव बिंदा स्वरूप व शिक्षा विभाग के तमाम निदेशक व उप निदेशक उपस्थित थे. केंद्रीय टीम शुक्रवार को पटना व जहानाबाद विद्यालयों का भ्रमण करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें