मंडल कारा में हुई छापेमारी
हाजीपुर . हाजीपुर मंडल कारा में गत देर रात सदर एसडीओ डॉ चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में सघन छापेमारी हुई. रात बारह बजे से शुरू हुई छापेमारी तीन बजे सुबह तक चली, जिसमें कैदियों के पास से दो मोबाइल, सात सिम, चार चाजर्र तथा दो बैटरियां बरामद की गयी. छापेमारी के दौरान नगर एवं सदर […]
हाजीपुर . हाजीपुर मंडल कारा में गत देर रात सदर एसडीओ डॉ चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में सघन छापेमारी हुई. रात बारह बजे से शुरू हुई छापेमारी तीन बजे सुबह तक चली, जिसमें कैदियों के पास से दो मोबाइल, सात सिम, चार चाजर्र तथा दो बैटरियां बरामद की गयी. छापेमारी के दौरान नगर एवं सदर थानाध्यक्षों के अलावा तकरीबन सौ की संख्या में पुलिस बल के जवान भी थे. जैसे ही कैदियों के बीच छापेमारी की सूचना गयी, मंडल कारा में हड़कंप मच गया. कैदी चोरी से रखे मोबाइल एवं अन्य संदिग्ध वस्तुओं को छुपाने की कोशिश में लग गये. एसडीओ के नेतृत्व में गये पदाधिकारियों ने एक -एक सेल में जाकर तलाशी ली. जेल में कैदियों के दो गुटों में हुई हिंसक झड़प की घटना के बाद पहली बार व्यापक छापेमारी की गयी. सदर एसडीओ डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जेल में बंद कई कैदियों के पास आपत्तिजनक सामान है. कइयों के पास मोबाइल रखे जाने की सूचना थी. मोबाइल के माध्यम से ही कैदी एक दूसरे अपराधियों से जेल के बाहर एवं भीतर संपर्क स्थापित करने में सफल होते हैं. सदर एसडीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान जिन कैदियों के पास से आपत्तिजनक समान मिले हैं उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी. छापेमारी के दौरान एसडीओ के साथ प्रशिक्षु आइएएस राजेश मीणा भी मौजूद थे. सदर थानाध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि कैदियों के पास से जब्त सामान की सूची के आधार पर एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.