व्यवसायी हत्याकांड : पैसे के लेनदेन में गयी रामजी प्रसाद गुप्ता की जान!
पटना: राजधानी के बड़े व्यवसायियों में शुमार रामजी प्रसाद गुप्ता (आरपीजी) के पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे सूद पर पैसे की लेन-देन भी किया करते थे. कहीं यही लेन-देन तो उनकी हत्या का करण नहीं बन गया. पुलिस पैसे की लेन-देन के साथ ही संपत्ति से जुड़े विवाद को भी केंद्र में […]
पटना: राजधानी के बड़े व्यवसायियों में शुमार रामजी प्रसाद गुप्ता (आरपीजी) के पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे सूद पर पैसे की लेन-देन भी किया करते थे. कहीं यही लेन-देन तो उनकी हत्या का करण नहीं बन गया. पुलिस पैसे की लेन-देन के साथ ही संपत्ति से जुड़े विवाद को भी केंद्र में रख कर छानबीन कर रही है. आरपीजी की राजधानी में काफी संपत्ति है. जिस अपार्टमेंट में वह अपने बेटों के साथ रहते थे, वह उन्हीं की जमीन पर बना हुआ है. जिस तरीके से सिर में गोली मार कर आरपीजी की हत्या की गयी, इस तरह से पेशेवर अपराधी हत्या किया करते हैं. यानी उनकी हत्या किसी कांट्रेक्ट कीलर ने की है.
फॉरेंसिक टीम ने लिये नमूने: घटनास्थल से फॉरेंसिक विभाग की टीम ने शुक्रवार को कई तरह के नमूने लिये हैं. जिस मारुति कार में उनकी हत्या हुई, वहां से खून के नमूने व जिस कारतूस से उन्हें गोली मारी गयी थी, उसका भी नमूना टीम ने लिया है. वहीं अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड संजय को भी घटना के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.
देर रात बंद होता है पिछला गेट: आरपीजी की जहां हत्या हुई उसके सामने ही अपार्टमेंट से निकलने के लिए तीन फीट का एक गेट है. यह गेट सुबह में खुलता है और देर रात बंद होता है. इस रास्ते से हर दिन अपार्टमेंट के लोगों के साथ ही गुप्ता मार्केट व अल्पना मार्केट के लोग भी आते-जाते हैं. यानी सह रास्ता एक तरह से सभी लोगों के लिए खुला हुआ था. आरपीजी की हत्या करने के बाद अपराधी उसी रास्ते से भागे व अल्पना मार्केट के पास से बाइक पर सवार होकर पाटलिपुत्र कॉलोनी की ओर निकल गये. गुप्ता मार्केट आरपीजी का ही है. इसीमें उनका बेटा साइबर कैफे चलाता है.
कोर्ट में चल रहा कई लोगों से जमीन का विवाद
व्यवसायी रामजी प्रसाद गुप्ता का जमीन व दुकान के संबंध में कई लोगों से विवाद चल रहा है. विवाद की सुनवाई समय-समय पर न्यायालय में होती रहती है. पुलिस की पूछताछ में ये बातें सामने आयीं हैं. पाटलिपुत्र के इंटरनेशनल स्कूल के समीप 30 कट्ठे की जमीन को लेकर 60 सालों से न्यायालय में मामला चल रहा है.
इसी प्रकार उनके मार्केट में एक दुकानदार से भी दो साल से विवाद चल रहा है. एक साल पहले भी अपार्टमेंट में गोली चली थी. उस गोलीबारी में एक दुकानदार का नाम सामने आया था. उसके खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. व्यवसायी रामजी प्रसाद का बाकरगंज गोला रोड में अपना मार्केट है. उसी मार्केट में उनकी दुकान भी थी, जिसमें बी सीरीज के ऑडियो कैसेट का काम होता था. उनका काम चचेरे भाई उमेश प्रकाश संभालते थे. 11 साल पहले अपराधियों ने उन्हें गोली मारी थी, लेकिन वे बाल-बाल बच गये. व्यवसायी के परिजनों ने एसएसपी मनु महाराज व सिटी एसपी जयंतकांत से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुरक्षा गार्ड की मांग की है.
सीसीटीवी कैमरा हुआ ठीक, गेट किया गया बंद
व्यवसायी रामजी प्रसाद गुप्ता की हत्या के बाद शुक्रवार को जय कैलाश अपार्टमेंट के पार्किग स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे को ठीक करा लिया गया है. दूसरी ओर अपार्टमेंट के अंदर से गुप्ता मार्केट की ओर जाने के लिए बने छोटे लोहे के दरवाजे को भी बंद कर दिया गया है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर अपार्टमेंट की स्थिति अभी भी नहीं सुधरी है.
अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज
व्यवसायी रामजी प्रसाद गुप्ता (आरपीजी) हत्याकांड में पाटलिपुत्र थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. व्यवसायी के बड़े पुत्र गौरी शंकर प्रसाद गुप्ता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने अपने बयान में घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी है.
गौरी शंकर ने इस मामले में किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष प्रवेंद्र भारती ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं, शुक्रवार को व्यवसायी का अंतिम संस्कार गुलबी घाट पर संपन्न हुआ.मुखाग्निउनके बड़े पुत्र गौरी शंकर प्रसाद गुप्ता ने दी. इसके पूर्व सुबह में ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा लिया था.
तीन भाइयों से पुलिस ने की पूछताछ: पुलिस टीम ने व्यवसायी के पुत्र प्रेम शंकर, रविशंकर व शिव शंकर से घटना के संबंध में पूछताछ की. पुलिस ने उनसे तमाम जानकारी ली. हालांकि मामले में फिलहाल पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.