कैदी आज देंगे साक्षरता परीक्षा

पटना: राज्य के 55 जेलों में 7500 से अधिक कैदी रविवार को साक्षरता परीक्षा देंगे. इनमें 605 महिला कैदी शामिल होंगी. जन-शिक्षा के सहायक निदेशक गालिब ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार स्कूल ऑफ ओपन बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. निरक्षर कैदियों को साक्षर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 7:34 AM

पटना: राज्य के 55 जेलों में 7500 से अधिक कैदी रविवार को साक्षरता परीक्षा देंगे. इनमें 605 महिला कैदी शामिल होंगी. जन-शिक्षा के सहायक निदेशक गालिब ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार स्कूल ऑफ ओपन बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. निरक्षर कैदियों को साक्षर बनाने के लिए जेलों में प्रेरणा नाम की योजना चलायी गयी थी.

इसी के तहत परीक्षा हो रही है. परीक्षा में सफल होनेवाले को साक्षरता का प्रमाणपत्र दिया जायेगा. उधर, साक्षरता मुहिम में मुखिया, प्रखंड प्रमुख व जिला पर्षद के अध्यक्ष समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका बढ़ायी जायेगी. इसको लेकर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के महानिदेशक जगमोहन सिंह राजू 31 अक्तूबर को बिहार आ रहे हैं.

वे किशनगंज में पूर्णिया प्रमंडल के पंचायत प्रतिनिधियों व मदरसे के शिक्षक व प्रभारियों से मुलाकात करेंगे. प्रतिनिधि कैसे इसे और सफल बनाने में योगदान दे सकते हैं, इस पर बात होगी.

Next Article

Exit mobile version