मोदी की रैली से पहले पटना में बलॉस्ट, 5 की मौत 50 से अधिक घायल

पटना: प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले पटना रेलवे स्टेशन और गांधी मैदान में आज अलग-अलग विस्फोट की घटना में लगभग 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.गांधी मैदान में एक और जिंदा बम मिला है. पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 2:50 PM

पटना: प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले पटना रेलवे स्टेशन और गांधी मैदान में आज अलग-अलग विस्फोट की घटना में लगभग 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.गांधी मैदान में एक और जिंदा बम मिला है. पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है.

नीतीश कुमार ने बलॉस्ट पर कहा कि हमें इसकी खुफिया जानकारी थी. नीतीश ने राजगीर और मुंगेर का दौरा रद्द कर दिया है. गृह मंत्रालय ने पटना में सात धमाकों की पुष्टि कर दी है. एनआईए और एनएसजी की टीम दिल्ली से पटना के लिए रवाना होगी है.राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर नवनिर्मित शौचालय के दरवाजे के समीप हुए एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है.

रेल पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल से एक बैग से बरामद दो अन्य जिंदा बमों को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है और उक्त शौचालय को तत्काल बंद कर दिया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने स्वयं घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

यह पूछे जाने पर कि क्या घायल व्यक्ति ने ही विस्फोट किया, बम को शौचालय में प्लांट किया था, महाराज ने कहा कि यह जांच के बाद पता चल सकेगा.

पटना के गांधी मैदान में एलिफिस्टन सिनेमा हॉल के समीप एक बम विस्फोट में पांच से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. गांधी मैदान के बाहर भी कुछ धमाके होने की सूचना है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बम क्षमता वाले थे. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये धमाके बम से हुए या पटाखों से.

पुलिस ने इस सिलसिले में पंकज कुमार नामक एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ये धमाके सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाते हैं.

Next Article

Exit mobile version