मोदी ने कहा नीतीश ने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है

पटना: रैली स्थल गांधी मैदान के पास विस्फोट से अप्रभावित नरेन्द्र मोदी ने आज अपने घोर विरोधी नीतीश कुमार पर करारा प्रहार करते हुए उनपर ‘अवसरवादी’ तथा प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया तथा राज्य के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया. राजग गठबंधन में जदयू के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 4:48 PM

पटना: रैली स्थल गांधी मैदान के पास विस्फोट से अप्रभावित नरेन्द्र मोदी ने आज अपने घोर विरोधी नीतीश कुमार पर करारा प्रहार करते हुए उनपर ‘अवसरवादी’ तथा प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया तथा राज्य के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया.

राजग गठबंधन में जदयू के साथ रहने तक नीतीश कुमार द्वारा बिहार से दूर रखे जाने के बाद पहली बार बिहार आने पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए नीतीश को बार बार निशाना बनाया और कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री, कांग्रेस के साथ आंख मिचौली खेल रहे हैं जिसके खिलाफ उनके गुरु जयप्रकाश नारायण और लोहिया जीवन भर संघर्ष करते रहे क्योंकि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.

लोगों से खचाखच भरे गांधी मैदान में ‘हुंकार रैली’ को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘ जिसने जेपी (जयप्रकाश नारायण) को छोड़ दिया हो, वह बीजेपी को क्यों नहीं छोड़ सकता है. जिस व्यक्ति (जेपी, लोहिया) ने जीवन भर देश को कांग्रेस से मुक्त बनाने के लिए संघर्ष किया और दूसरा (नीतीश) जो लोहिया का अनुयायी होने का दावा करता हो, उसने पीठ में छुरा घोंपा है और अब वह कांग्रेस के साथ आंख मिचौली खेल रहा है. ’’मोदी ने कहा, ‘‘उनके अनुयायी माफ कर सकते हैं (नीतीश को) लेकिन लोहिया और जेपी की आत्मा उनके कृत्य को कभी माफ नहीं कर सकती.

नीतीश का नाम लिये बिना मोदी उन्हें बार बार ‘मेरे मित्र’’ के रुप में संबोधित करते रहे और पिछले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए नहीं आने देने के लिए निशाना साधते हुए कहा कि वह इसलिए ‘अपमान सहते रहे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि बिहार में जंगल राज दोबारा आए.

Next Article

Exit mobile version