जदयू कार्यकर्ता शिविर आज से

बिहारशरीफ . जदयू के राज्यस्तरीय दो दिवसीय कार्यकर्ता शिविर के लिए राजगीर का अजातशत्रु मैदान सज-धज कर तैयार है. शिविर की सारी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी देते हुए सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने बताया कि 28 व 29 अक्तूबर को होनेवाले इस शिविर में करीब आठ हजार कार्यकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 9:15 PM

बिहारशरीफ . जदयू के राज्यस्तरीय दो दिवसीय कार्यकर्ता शिविर के लिए राजगीर का अजातशत्रु मैदान सज-धज कर तैयार है. शिविर की सारी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी देते हुए सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने बताया कि 28 व 29 अक्तूबर को होनेवाले इस शिविर में करीब आठ हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. सोमवार की सुबह आठ बजे से कार्यकर्ताओं के निबंधन का कार्य शुरू हो जायेगा. निबंधन के लिए 20 स्टॉल बनाये गये हैं. श्री कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बज कर 45 मिनट पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव द्वारा झंडोत्ताेलन किया जायेगा. शिविर का उद्घाटन 11 बजे किया जायेगा. शिविर में शामिल होने के लिए बाहर से आनेवाले प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की टीम को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इस शिविर में शामिल होने के लिए आनेवाले विधायकों एवं पार्षदों को पावापुरी एवं कुंडलपुर में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा राजगीर स्थित स्कूल, कॉलेज, होटल एवं धर्मशालाओं को बुक कराया गया है. निबंधन स्टॉल के पास हीं स्वागत काउंटर, मीडिया सेंटर एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि यह शिविर ऐतिहासिक होगी. रविवार को मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता महेश प्रसाद सिंह आदि ने व्यवस्था का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version