बम ब्लास्ट में नालंदा के नौ लोग जख्मी
बिहारशरीफ(नालंदा) रविवार को पटना में हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल बम ब्लास्ट में नालंदा के नौ लोगों के जख्मी होने की बात सामने आयी है.भाजपा के जिलाध्यक्ष इ रविशंकर ने टेलीफोन पर उक्त बातों की पुष्टि की है.उनके अनुसार सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है.घायलों में सरमेरा प्रखंड के प्यारेपुर […]
बिहारशरीफ(नालंदा)
रविवार को पटना में हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल बम ब्लास्ट में नालंदा के नौ लोगों के जख्मी होने की बात सामने आयी है.भाजपा के जिलाध्यक्ष इ रविशंकर ने टेलीफोन पर उक्त बातों की पुष्टि की है.उनके अनुसार सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है.घायलों में सरमेरा प्रखंड के प्यारेपुर गांव निवासी शैलेंद्र कुमार,प्रमोद कुमार,गनौरी सिंह,टनटन कुमार व चंद्रमणि प्रसाद शामिल हैं. वहीं बम ब्लास्ट में जिले के हरनौत के दो, चंडी के एक व बिहारशरीफ के एक शामिल हैं.भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि बम ब्लास्ट की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
भाजपा नेताओं ने की निंदा
निरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान पटना के विभिन्न स्थानों पर हुए सीरियल बम ब्लास्ट एवं इसमें हुई मौतों पर भाजपा के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा किसान मोरचा के जिला मंत्री प्रवीण कुमार सुमन ने इस घटना को घिनौना हरकत बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार के इतिहास में पहले कभी इस तरह की घटना नहीं हुई है. हुंकार रैली में शामिल लोगों में भगदड़ पैदा करने व भीड़ तितर-बितर करने के उद्देश्य से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की निंदा करनेवालों में सहकारिता मंच के चंडी अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सतीश कुमार, बाल मुकुंद शर्मा, धीरेंद्र रंजन, सुरेश सिंह, अशोक पांडेय आदि शामिल हैं. इधर, नालंदा तैलिक साहू सभा के संरक्षक अनिल कुमार अकेला ने भाजपा की हुंकार रैली में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की घटना की निंदा की है. उन्होंने इस हादसे में मारे गये पांच व्यक्तियों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए घटना को लोकतंत्र पर प्रहार बताया है. श्री अकेला ने कहा कि हुंकार रैली को विफल बनाने की इस साजिश को जनता ने अपने हौसलों से नाकाम कर दिया है. मौके पर अध्यक्ष दिलीप कुमार, महामंत्री शिवरत्न प्रसाद आदि मौजूद थे.
मुआवजे की मांग
इस्लामपुर . इस्लामपुर प्रखंड राजद के वरिष्ठ नेता कपिलदेव सिंह एवं भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, मंत्री अजीत केसरी ने बम विस्फोट की निंदा की है और मृतक के परिवारों को उचित मुआवजे की मांग की है.