Loading election data...

युवक की मौत पर सड़क जाम

बरबीघा (शेखपुरा) रविवार को तड़के बरबीघा-शेखपुरा पथ पर मिर्जापुर गांव के निकट एक ट्रक और साइकिल भिड़ंत में जहां एक महादलित युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं एक अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. मृतक प्रखंड के जयरामपुर थाना अंतगíत उखधी गांव निवासी मिश्री रविदास के 40 वर्षीय बेटा गणोश रविदास बताये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 9:22 PM

बरबीघा (शेखपुरा)

रविवार को तड़के बरबीघा-शेखपुरा पथ पर मिर्जापुर गांव के निकट एक ट्रक और साइकिल भिड़ंत में जहां एक महादलित युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं एक अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. मृतक प्रखंड के जयरामपुर थाना अंतगíत उखधी गांव निवासी मिश्री रविदास के 40 वर्षीय बेटा गणोश रविदास बताये जाते हैं. मृतक के साथ दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी अवस्था में अस्पताल में भरती विलास चौधरी ने बताया कि वह दोनों एक साइकिल पर सवार होकर मजदूरी के लिए पिंजड़ी विगहा जा रहे थे. विलास चौधरी ने बताया कि पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गणोश रविदास का सिर गाड़ी के चक्के से नीचे आ गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी. वहीं टक्कर से दूर फेंका जाने के कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर अवर निरीक्षक रविकांत कुमार के नेतृत्व में पहुंचे दल-बल ने जख्मी विलास चौधरी को पुलिस गाड़ी से रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जबकि दूसरी ओर घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर उचित मुआवजे की मांग की. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों तक सड़क जाम लगाये रखा, जिससे इस रास्ते पर यातायात बाधित रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा. अंतत: अंचलाधिकारी रविशंकर पांडेय ने घटनास्थल पर परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 हजार राशि का भुगतान किया.

गाड़ी की हुई पहचान

मिर्जापुर के पास साइकिल सवार महादलित मजदूर को कुचल कर भागने के दौरान आस-पास के ग्रामीणों ने पहचान लिया था. जेएसआइ रामभजन सिंह ने बताया कि उक्त गाड़ी की पहचान ग्रामीणों के द्वारा बता दी गयी है, जिस पर डायमंड इंडस्ट्रीज लिखा हुआ था तथा उसके नंबर को भी नोट कर पुलिस को दे दिया गया है. थानाध्यक्ष मैथिलीशरण ने बताया कि गाड़ी की तलाश की जा रही है, जबकि रेफरल अस्पताल में ओपीडी में मौजूद डॉ सुजीत ने बताया कि जख्मी युवक विलास चौधरी खतरे से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version