हाजीपुर/भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र से पटना के गांधी मैदान में भाजपा के हुंकार रैली में शामिल होने गये छह कार्यकर्ता ब्लास्ट में घायल हो गये. जिसमें दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जबकि चार की हालत सामान्य है. भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि बांथु गांव निवासी मो नसीम तथा सतपुरा गांव निवासी स्व. शिव कुमार सिंह के पुत्र नागेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जबकि बांथु गांव निवासी मणि भूषण पांडेय उर्फ गुड्डू, परशुराम भगत के पुत्र चंद्रशेखर सिंह तथा सुरेंद्र ठाकुर के पुत्र अजरुन ठाकुर भी घायल हुए हैं. घायल होने की खबर जैसे ही प्रखंड क्षेत्र में पहुंची रैली में गये लोगों के परिजन बेहाल हो उठे. लोगों ने मोबाइल फोन पर अपने संबंधित व अपने परिचय के लोगों की जानकारी लेनी शुरू कर दी. दूसरी ओर भाजपा नेता प्रो अजित कुमार सिंह ने सूचना दी है कि बम विस्फोट में विधायक नित्यानंद राय का एक अंगरक्षक विष्णुकांत भी घायल हुआ है. जिसके इलाज में प्रो सिंह, विधायक श्री नित्यानंद, भाजयुमो प्रदेश मंत्री संजीव चौरसिया लगे रहे. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी, किसान मोरचा प्रदेश मोरचा के प्रदेश मंत्री गंगा सिंह, महामंत्री के एन सिंह, प्रवक्ता डॉ रंजीत कुमार बाबूल, डॉ बसंत कुशवाहा, कुमार सौरभ, अभय कुमार डब्लू, दुर्गेश सिंह, पंकज सिंह, ललन सिंह, अधिवक्ता वरुण सिन्हा, सुरेश यादव, डॉ सुमन सिन्हा आदि ने बम विस्फोट के घटना की निंदा की है.
रैली में बलास्ट की निंदा
महुआ. भाजपा द्वारा पटना में आयोजित हुंकार रैली में उपस्थित जनसमूह के बीच किये गये आधा दर्जन बम बलास्ट की भाजपा सहित कई पार्टी के नेताओं ने निंदा की है. जानकारी के अनुसार रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली में उपस्थित जनसमूह के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा बम बलास्ट करने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी, वहीं दर्जन भर से ज्यादा घायल हो गये. जिन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की निंदा करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष बिरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष चुन्नू प्रसाद, वरिष्ठ भाजपा नेता सह ताजपुर बुजुर्ग पंचायत के मुखिया विश्व बंधु कुमार, युवा नेता सुरेश यादव, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध देशराज, उपाध्यक्ष कमल पासवान, विरेंद्र पासवान, मुन्ना सरकार, सुनील कुमार यादव, श्री भगवान चौधरी, टेक नारायण सिंह, अकिलदेव सिंह, संजीव सागर, सुमित सहगल आदि शामिल हैं.
रैली से नागरिक रहे परेशान
महुआ. नमो की हुंकार रैली को ले रविवार को महुआ आये सैकड़ों यात्रियों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा.
क्षेत्र की छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों के रैली में चले जाने से यात्रियों को घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ी.
जिससे यात्री दिन भर हलकान होते रहे. अनेक स्थानों पर लोगों को इंतजार करते देखा गया.
यात्रियों की समस्याओं को लेकर राजद के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार राय, वरिष्ठ नेता मोहन राय, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध देशराज, वरीय उपाध्यक्ष कमल पासवान, युवा अध्यक्ष मुन्ना सरकार, युवा नेता वीरेंद्र पासवान, विजय रंजन पासवान, हरेंद्र पासवान, रंज ीत यादव आदि ने यात्रियों के लिए यात्री शेड, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था करने की मांग की है.
ट्रकों के रुकने से जाम
भगवानपुर. पटना के गांधी मैदान में रविवार को होने वाली रैली को लेकर भगवानपुर पुलिस तथा सराय पुलिस ने एक दिन पूर्व ही शाम से राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर पटना की ओर जाने वाले ट्रकों को रोक दिया था, जिससे रविवार को देर शाम तक सड़क ट्रकों की लंबी कतार लगी रही है. ट्रकों की लंबी कतार लगे होने के कारण जाम की स्थिति बन गयी है. रात्रि में चालक पुलिस वालों को नजराना देकर आगे तो बढ़ जाते थे किंतु फिर उन्हें आगे वाले थाने की गिरफ्त में आ ही जाना पड़ता था.
मृतकों को दी श्रद्धांजलि
लालगंज नगर. लालगंज बाजार स्थित धर्म संघ भवन में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने पटना की घटना में मरे लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
मृतकों की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रखा गया. शोकसभा की अध्यक्षता विहिप के जिला सचिव प्रदीप कुमार ने की. मौके पर नागेंद्र पंजीयार, अमित कुमार, दयानंद चौधरी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.