Loading election data...

दो कारतूस तस्कर गिरफ्तार

बिहारशरीफ/चंडी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के शेखपुरा गंज पर गांव से दो कारतूस तस्कर को उस वक्त धर दबोचा, जब एक तस्कर दूसरे को 50 कारतूस की आपूर्ति कर रहा था. पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने दोनों तस्करों के पास से कारतूस के अलावा 10 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 10:34 PM

बिहारशरीफ/चंडी

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के शेखपुरा गंज पर गांव से दो कारतूस तस्कर को उस वक्त धर दबोचा, जब एक तस्कर दूसरे को 50 कारतूस की आपूर्ति कर रहा था. पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने दोनों तस्करों के पास से कारतूस के अलावा 10 हजार रुपये भी जब्त किये हैं. टीम को एक बाइक भी हाथ लगी है. इस अभियान में नालंदा पुलिस की अहम भागीदारी रही. गिरफ्तार कारतूस तस्करों में पटना जिले के फतुआं थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव निवासी कमलेश कुमार व चंडी थाना क्षेत्र के शेखपुरा गंजपर गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद शामिल है. चंडी के थानाध्यक्ष अजरुन प्रसाद ने बताया कि शेखपुरा गंज पर गांव निवासी श्री प्रसाद फतुआ के कमलेश कुमार को 7.64 बोर की गोलियां बेच रहे थे. कारतूस की बिक्री करनेवाले श्री प्रसाद वर्ष 2007 में छह हजार कारतूस बेचते गिरफ्तार हुए थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों कारतूस तस्करों से पूछताछ की गयी है. कयास लगाये जा रहे हैं कि पूछताछ के दौरान कारतूस व हथियार से संबंधित कई अहम राज पुलिस के संज्ञान में आयेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि कारतूस खरीदने वाला इसे ऊंचे दाम पर अपने नेटवर्क को सौंप देता था. जांच में इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि कारतूस की आपूर्ति करने वाला भारी मात्र में किन माध्यमों से कारतूस लाता था. इस कामयाबी में चंडी के थानाध्यक्ष के अलावा एएसआइ कृष्ण देव राज भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version