यूरोपीय संघ का दल आज आयेगा नालंदा

बिहारशरीफ . यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के नौ राजदूतों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नालंदा पहुंचेगा. एक दिवसीय नालंदा दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा नालंदा विवि के भ्रमण के साथ ही ममता प्रोजेक्ट, चंडी के क्रिया-कलापों का भी जायजा लिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सबसे पहले राजगीर पहुंचेगा. प्रतिनिधिमंडल में पोलैंड के प्रो पॉयटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 10:38 PM

बिहारशरीफ . यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के नौ राजदूतों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नालंदा पहुंचेगा. एक दिवसीय नालंदा दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा नालंदा विवि के भ्रमण के साथ ही ममता प्रोजेक्ट, चंडी के क्रिया-कलापों का भी जायजा लिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सबसे पहले राजगीर पहुंचेगा. प्रतिनिधिमंडल में पोलैंड के प्रो पॉयटर क्लोडकोवस्की, बेल्जियम के पीयरे वैसेन, पुर्तगाल के जॉर्ज रोजाडे ओलिवरिरा, हेगरी के डॉ जानोस टेरेंवी, आयरलैंड के फिलीम मैकलॉफलीन, स्पेन के गुस्तावो मैनुअल की मानसिनी आदि शामिल रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version