बिहारशरीफ/राजगीर . जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए 30 अक्तूबर को दिल्ली में 24 पार्टियों की बैठक होने जा रही है. राजगीर के अजातशत्रु विहार में दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यकर्ता शिविर के पहले दिन सोमवार को कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू को चाहनेवाले बहुत हैं, हमें तय करना है कि किसी पार्टी को साथ लें अथवा अकेले चुनाव मैदान में कूदें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिविर के दूसरे सत्र में शरीक हुए.
Advertisement
2014 लोस चुनाव में किसी को बहुमत नहीं : शरद यादव
बिहारशरीफ/राजगीर . जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए 30 अक्तूबर को दिल्ली में 24 पार्टियों की बैठक होने जा रही है. राजगीर के अजातशत्रु विहार में दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यकर्ता शिविर के पहले दिन […]
गंठबंधन की राह में कई रोड़े
शरद यादव ने साफ कर दिया कि गंठबंधन का परिदृश्य भी साफ नहीं है. कई पार्टियों के नेता एक-दूसरे से घृणा करते हैं. ऐसी स्थिति में गंठबंधन की राह में कई रोड़े हैं. कांग्रेस के खाद्य सुरक्षा बिल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 66 वर्षो तक देश में शासन किया, लेकिन अब उसे गरीबी दूर करने की याद आयी है. उन्होंने कहा कि बिल तो लाया गया है, लेकिन सरकार के पास इसे सही तरीके से लागू करने की कोई रणनीति नहीं है. ऐसे में इस बिल का क्या हश्र होनेवाला है, हमारे कार्यकर्ता अच्छी तरह जानते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी यहां संगठन की मजबूती व रणनीति पर चर्चा करेंगे. उन्होंने भाजपा से गंठबंधन टूटने के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी ने शौक से गंठबंधन नहीं तोड़ा. हमें इसके लिए सहयोगी पार्टी ने मजबूर कर दिया था. सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने भगवान बुद्ध की इस धरती पर पार्टी के वरीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. शिविर की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने की. कार्यक्रम को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय चौधरी मंत्री, जीतन राम मांझी, रेणु कुमारी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने झंडोत्ताेलन कर किया, जबकि शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय चौधरी ने किया. इस मौके पर मंत्री श्याम रजक, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement