हाजीपुर. जिले के बहुचर्चित अतुल कानन हत्याकांड मामले में पांच आरोपितों में से दो अभियुक्त संजय उर्फ लाला तथा अतुल कानन की पत्नी शालिनी के तथाकथित प्रेमी अभिषेक ने कोर्ट परिसर में इस हत्याकांड के एक मात्र चश्मदीद गवाह आदर्श उर्फ बिट्टू को पूरे परिवार समेत खत्म कर देने की धमकी दी है. सोमवार को धमकी मिलने के बाद आदर्श ने एक बार फिर जान माल एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए नगर थाने का दरवाजा खटखटाया है. बिट्टू ने इस संबंध में नगर थाने को एक लिखित सूचना दी है. अतुल हत्याकांड के सभी पांच आरोपितों पर एसपी द्वारा कोर्ट से स्पीडी ट्रायल चलाने का अनुरोध किया गया था. सोमवार को सेशन कोर्ट में आरोपितों की तारीख थी. अपनी बहन शालिनी से मिलने बिट्टू अपनी मां के साथ कोर्ट में आया हुआ था. जैसे ही अतुल हत्याकांड का मास्टर माइंड अभिषेक एवं शूटर संजय उर्फ लाला का सामना बिट्टू से हुआ दोनों ने खुलेआम बिट्टू को पूरे परिवार समेत समाप्त करने की धमकी दी. बिट्टू संजय उर्फ लाला तथा अभिषेक को धमकी देते हुए कई लोगों ने सुना. दोनों ने यह भी कहा कि जेल से ही पूरे परिवार को समाप्त करने की कार्रवाई करेंगे. बिट्टू के अनुसार जिस समय वह धमकी एवं गाली गलौज कर रहा था, उस समय दोनों को कोर्ट हाजत में ले जाया जा रहा था. दोनों आरोपितों को ले जा रही पुलिस भी इस घटना को मूकदर्शक बन कर देखती रही. इस घटना के बाद बिट्टू ने अपने पूरे परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए नगर थाना में एक आवेदन दिया है. बताते चलें कि विगत आठ जून को पूर्व मंत्री मोतीलाल कानन के पुत्र अतुल कानन की हत्या गोली मार कर उस समय कर दी गयी थी जब वह अपने साले बिट्टू के साथ डाकबंगला रोड स्थित घर लौट रहे थे. बिट्टू इस घटना का एक मात्र चश्मदीद गवाह है. उसी की पहचान पर शूटर संजय को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद एक-एक कर सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गये. इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड मामले में तब नया मोड आया जब तहकीकात के बाद अतुल कानन की पत्नी शालिनी का भी नाम आया. पुलिस के अनुसार शालिनी एवं अभिषेक के बीच प्रेम संबंध के चलते ही अतुल की हत्या हुई थी. हालांकि परिजनों ने इस हत्याकांड में शालिनी की भूमिका के दावे को गलत बताया है. सभी अभियुक्तों पर स्पीडी ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
चश्मदीद गवाह को कोर्ट में अपराधियों ने दी चुनौती
हाजीपुर. जिले के बहुचर्चित अतुल कानन हत्याकांड मामले में पांच आरोपितों में से दो अभियुक्त संजय उर्फ लाला तथा अतुल कानन की पत्नी शालिनी के तथाकथित प्रेमी अभिषेक ने कोर्ट परिसर में इस हत्याकांड के एक मात्र चश्मदीद गवाह आदर्श उर्फ बिट्टू को पूरे परिवार समेत खत्म कर देने की धमकी दी है. सोमवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement