13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने कहा, चुनाव पूर्व सर्वेक्षण मनोरंजन का साधन

नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यू के नेता नीतीश कुमार ने आज चुनाव पूर्व होने वाले सर्वेक्षणों पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह और कुछ नहीं मनोरंजन का एक साधन है और इन सर्वेक्षणों का कोई मतलब नहीं है. नीतीश कुमार ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, सर्वे और कुछ […]

नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यू के नेता नीतीश कुमार ने आज चुनाव पूर्व होने वाले सर्वेक्षणों पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह और कुछ नहीं मनोरंजन का एक साधन है और इन सर्वेक्षणों का कोई मतलब नहीं है.

नीतीश कुमार ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, सर्वे और कुछ नहीं मनोरंजन का साधन है. वे सौ पचास लोगों से पूछ लेते हैं और जनता का मूड भांप लेने का दावा करते हैं,किससे पूछते हैं क्या पूछते हैं पता नहीं. उन्होंने कहा, हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है. हमारे देश में सिर्फ दो पार्टी का वर्चस्व या प्रभाव नहीं है. अलग- अलग जगहों पर अलग अलग पार्टियों का प्रभाव है. कुछ लोगों से कुछ सवाल पूछ कर लोगों के मूड का अंदाजा लगाना संभव नहीं है. राजधानी के मटियामहल क्षेत्र के विधायक शोएब इकबाल और उनके कुछ समर्थकों के जनता दल यू में शामिल होने के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में नीतीश ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर भी अप्रत्यक्ष रुप से निशाना साधा.

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि देश में कुछ हवा बांधी जा रही है. कुछ लोग सपना देख रहे हैं लाल किला पर झंडा फहराने का . इस कदर सपने देख रहे हैं कि वे लाल किला पहुंचे न पहुंचे वे अपने मंचों पर ही नकली लाल किला बना रहे हैं.नीतीश ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के बाद साम्प्रदायिकता के खतरे के विरुद्ध आवाज उठाने की जरुरत महसूस की जा रही है. वाम दलों की पहल पर आयोजित इस सम्मेलन को 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले गैर-कांग्रेस और गैर-भाजपा राजनीतिक दलों का एक समूह बनाने के प्रयास के रुप में देखा जा रहा है.

उत्तरप्रदेश में सत्तारुढ़ दल सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगों को साम्प्रदायिक शक्तियों ने भड़काया. मुलायम सिंह ने कहा, ‘‘कम से कम हम(एक मंच पर)आज एकजुट हुए. अगर हम एक होते हैं तो साम्प्रदायिक शक्तियां सिर नहीं उठा सकेंगी. हमने साम्प्रदायिक शक्तियों को कुचला है और साम्प्रदायिक शक्तियां जब जब अपना सिर उठाएंगी, हम उन्हें कुचलेंगे.’’ सपा के ही राम गोपाल यादव ने कहा कि आज की बैठक भविष्य में बनने वाली तस्वीर की शुरुआत है.

संप्रग सरकार में शामिल राकांपा के नेता प्रफुल पटेल ने अपनी पार्टी के इस सम्मेलन में शामिल होने को सही बताते हुए कहा ‘‘गठबंधन राजनीति के युग में, अन्य दलों के साथ काम करने के अपने विकल्प हमें खुले रखने चाहिए.’’ नीतीश और मुलायम सिंह के अलावा इस सम्मेलन में माकपा नेता प्रकाश कारत और सीताराम येचुरी, राकांपा के डी पी त्रिपाठी, जद(एस)के एच डी देवेगौड़ा, अन्नाद्रमुक के एम थंबीदुरै और भाकपा के ए बी बर्धन शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें