पटना: पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दस के एक शौचालय में गत 27 अक्तूबर को हुए विस्फोट में घायल संदिग्ध ऐनुल उर्फ तारिक के मस्तिष्क में बम के टुकडे मौजूद होने के कारण उसके बचने के आसार कम हैं.
पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के निदेशक अरुण कुमार ने बताया कि उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. ऐनुल इसी अस्पताल में भर्ती है.
ऐनुल के जीवित बच पाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी उम्मीद कम है. घायल ऐनुल को पुलिस ने पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दस के एक शौचालय में विस्फोट के बाद पकडा था.