बिहारशरीफ (नालंदा) .
स्थानीय सदर अस्पताल में अब बुजुर्ग रोगियों को इलाज के लिए कतार में इंतजार करना नहीं पड़ेगा. सरकार के निर्देश पर सदर अस्पताल में बुधवार को बुजुर्गो के लिए अलग ओपीडी की शुरुआत डीएम पलका साहनी ने की. डीएम ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए अलग ओपीडी की शुरुआत की गयी है. हृदय रोग के इलाज के लिए भी सदर अस्पताल में अलग ओपीडी की शुरुआत की गयी. डीएम ने बताया कि जिलेवासियों को इलाज के लिए बाहर जाना नहीं पड़े तथा यही उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं. सदर अस्पताल में गंभीर रोगियों के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा से युक्त इंटेंसिव केयर यूनिट की स्थापना, कार्डियाक यूनिट व अन्य सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध करायी जायेगी. जिला स्थापना दिवस के मौके पर बुजुर्गो के स्वास्थ्य जांच शिविर में हृदय रोग से संबंधित जांच भी की जायेगी. साथ ही लोगों को जागरूक किया जायेगा कि वे किस तरह से लाइफ स्टाइल में बदलाव लाकर हृदय रोग सहित अन्य कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. डीएम ने कहा कि कम उम्र में ही लोगों को हृदय व अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित होने की मुख्य वजह उनकी जीवनशैली है. सिविल सर्जन डॉ जवाहर खां ने कहा कि हृदय रोग से संबंधित उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिलाने के बाद कार्डियाक यूनिट की शुरुआत की जायेगी. साथ ही बर्न यूनिट के लिए एयर कंडीशन कक्ष की भी स्थापना करने का प्रयास किया जा रहा है.