25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा पुत्र ने स्टेशन चौक पर सरेआम छात्रा से की छेड़खानी

भागलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक पर बुधवार की शाम सरेआम दो युवकों ने एक छात्रा से छेड़खानी की. युवकों ने छात्रा का दुपट्टा पकड़ लिया व उस पर फब्तियां कसी. छात्र ने विरोध किया तो दोनों युवकों ने उसका हाथ तक पकड़ लिया. हालांकिउधर से गुजर रही कोतवाली पुलिस के गश्ती दल ने […]

भागलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक पर बुधवार की शाम सरेआम दो युवकों ने एक छात्रा से छेड़खानी की. युवकों ने छात्रा का दुपट्टा पकड़ लिया व उस पर फब्तियां कसी.

छात्र ने विरोध किया तो दोनों युवकों ने उसका हाथ तक पकड़ लिया. हालांकिउधर से गुजर रही कोतवाली पुलिस के गश्ती दल ने दोनों मनचले युवकों को छेड़खानी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में राहुल कुमार व गौरव शामिल हैं. दोनों बलुआचक, अलीगंज के रहने वाले हैं. इनमें एक दारोगा का पुत्र बताया जाता है. छात्रा बैजानी, जगदीशपुर की बतायी जाती है.

डर के कारण रोने लगी
कोतवाली में छात्रा ने महिला पुलिस को पूरी घटना बतायी. छात्रा के मुताबिक वह ट्यूशन पढ़ कर लौट रही थी. तभी दोनों युवकों ने उसका पीछा किया. अकेले देख कर छेड़खानी करने लगे. घटना से छात्रा इतना भयभीत थी कि उसके आंसू नहीं थम रहे थे. महिला पुलिस ने छात्रा को हिम्मत दी. परिजनों को सूचना दी. उधर, दोनों मनचले युवकों के परिजन भी कोतवाली पहुंच गये. युवक केपरिजनों ने बताया कि संगत के कारण राहुल गलत रास्ते पर चल पड़ा है.

शहर में छेड़खानी की घटनाएं

2008 : 08 2009 : 06 2010 : 11

2011 : 13 2012 : 1 (स्रोत : पुलिस विभाग)

लड़कियां इन बातों का रखें ख्याल

कभी भी सुनसान रास्ते पर अकेले न जाएं.

संभव हो तो ट्यूशन या कॉलेज से छूटने पर घर से किसी को अवश्य बुला लें.

रास्ते में जहां कहीं भी युवकों का जमावड़ा लगा हो, उस रास्ते पर अकेले पैदल न जाये.

हमेशा झुंड में रहे.

घर पहुंचने तक मोबाइल के जरिए अपने परिजनों के संपर्क में रहे.

जरा भी शक होने पर तुरंत 100 नंबर डॉयल कर पुलिस को बुला लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें