12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नतमस्‍तक होकर जनता को कोटि-कोटि धन्‍यवाद : लालू यादव

पटना : बिहार चुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही महागंठबंधन की ओर से राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव ने जीत के लिए जनता को धन्‍यवाद दिया. उन्‍होंने ट्विट कर कहा कि ‘गरीबों, मजलूमों, उपेक्षितों और समस्त बिहारवासियों को मैं नतमस्तक होकर इस ऐतिहासिक जीत के लिए कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं’ एक दूसरे […]

पटना : बिहार चुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही महागंठबंधन की ओर से राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव ने जीत के लिए जनता को धन्‍यवाद दिया. उन्‍होंने ट्विट कर कहा कि ‘गरीबों, मजलूमों, उपेक्षितों और समस्त बिहारवासियों को मैं नतमस्तक होकर इस ऐतिहासिक जीत के लिए कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं’ एक दूसरे ट्विट में लालू ने कहा कि ‘बिहार के गरीब-गुरबों, उत्पीड़ितों, पिछड़े-दलितों ने देश की राजनीति को एक नया व सुखद मोड़ दिया है. जनता के इस अभूतपूर्व समर्थन को नमन करता हूं. आपको बता दें कि 243 विधानसभा सीटों के रुझान पर नजर डाले तो महागंठबंधन को 157 सीटे मिलती नजर आ रही है.

वहीं शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाने वाली एनडीए 75 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. महागंठबंधन में लालू की पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल को 75 सीटें मिलने की उम्‍मीद है और यह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने 69 सीटों पर बढ़त बनाया रखी है. इसी प्रकार कांग्रेस की सीटों में भी इजाफा हुआ है और इसे 14 सीटें मिलती दिख रही है. दूसरी ओर एनडीए की आंकड़ों पर नजर डाले तो भाजपा 61 सीटों पर बढ़त बनायी हुई है और तीसरे नंबर की पार्टी बन गयी है.

भाजपा के सहयोगियों को कोई खास सफलता नहीं मिलती दिख रही है. रामविलास पासवान की पार्टी 8 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. जीतन राम मांझी भी दलितों का वोट लेने में कामयाब नहीं हो पाये और वे भी 3 सीटें ही लेते दिख रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी तीन ही सीटें मिलने की उम्‍मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें