मुंबई : बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की अगुवाई वाले महागठबंधन के हाथों भाजपा की अगुवाई वाले राजग गठबंधन की पराजय को राकांपा ने ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के युग की समाप्ति’ तथा ‘सांप्रदायिक विचारधारा’ की हार बताया है. राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया, ‘यह मोदी युग की समाप्ति की शुरुआत है और भविष्य के चुनावों में यह जारी रहेगा.’ भाजपा द्वारा शुरू किये गये ‘घर वापसी’ कार्यक्रम का उपहास उडाते हुए मलिक ने कहा, ‘यह भाजपा की ‘घर वापसी’ तथा सांप्रदायिक विचारधारा की हार है.’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘धर्मनिरपेक्षता, प्यार और अपनत्व की जीत हुई है जबकि नफरत की राजनीति को इस चुनाव में मुंह की खानी पडी है.’ बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के कारणों पर विचार करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि मोदी ने लोगों की उम्मीदें बढा दी थीं लेकिन वह उन्हें पूरा करने में विफल रहे.
उन्होंने कहा, ‘यह मोदी और शाह की पराजय तथा नीतीश और लालू यादव की जीत है जो मतदाताओं को सहमत करने में सफल रहे मोदीजी ने आम आदमी की उम्मीदों को इतना अधिक बढा दिया था लेकिन वह इन्हें पूरा करने में बुरी तरह विफल रहे.’ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा, ‘जब से मोदी ने सत्ता संभाली है वे केवल प्रचार की मुद्रा में रहते हैं जबकि लोगों ने उन्हें देश चलाने के लिए वोट दिया था. उन्हें अब प्रचार मुद्रा से बाहर निकल कर अपने लंबे चौडे वादों को पूरा करना शुरू करना चाहिए.’
मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरुपम ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बिहार में ‘महागठबंधन’ का ‘निर्माता’ करार दिया. निरुपम ने कहा, ‘निश्चित रूप से नीतीश जी और लालूजी दोनों को श्रेय जाता है लेकिन महागठबंधन के निर्माता राहुल गांधी थे क्योंकि राहुलजी चाहते थे कि सभी पार्टियां एक साथ मिलकर और कांग्रेस एक प्रमुख तीसरी पार्टी की भूमिका अदा करें और यह योजना काम आयी.’ उन्होंने कहा, ‘अब आगे से, कांग्रेस सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक छत के नीचे लाएगी, महागठबंधन करेगी और उसके बाद आगामी चुनाव लडेगी.’ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रवक्ता वागीश सारस्वत ने कहा कि भाजपा की हार मोदी की आए दिन होने वाली विदेश यात्राओं का ‘नतीजा’ है.
उन्होंने कहा, ‘यह परिणाम भाजपा और मोदी की हार की रवायत शुरू करने वाले हैं क्योंकि दोनों केवल हवाई किले बनाने और अपने लंबे चौडे वादों को पूरा नहीं करने के लिए जाने जाते हैं.’ इस बीच, भाजपा के राज्य प्रवक्ता माधव भंडारी ने चुनाव परिणाम पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इंकार किया और केवल इतना कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इसके बारे में बात करेगा.