मुजफ्फरपुर में शुरू होगी 5जी सुपरफास्ट इंटरनेट सेवा, पलक झपकते होगी डाउनलोडिंग, जानें आपको कैसे मिलेगा फायदा
मुजफ्फरपुर में लंबे इंतजार के बाद 5जी यानी पांचवी पीढ़ी का मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू होने जा रही है. साधारण शब्दों में इसे सुपरफास्ट इंटरनेट कहा जा सकता है. जो अभी 4जी की इंटरनेट स्पीड से कई गुणा तेज होगी. छोटे शहरों से लेकर ग्रामीण स्तर पर जीवनशैली से लेकर अलग-अलग सेक्टरों में बड़ा बदलाव होगा.
मुजफ्फरपुर में लंबे इंतजार के बाद 5जी यानी पांचवी पीढ़ी का मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू होने जा रही है. साधारण शब्दों में इसे सुपरफास्ट इंटरनेट कहा जा सकता है. जो अभी 4जी की इंटरनेट स्पीड से कई गुणा तेज होगी. इस तकनीक से छोटे शहरों से लेकर ग्रामीण स्तर पर जीवन शैली से लेकर अलग-अलग सेक्टरों में बड़ा बदलाव होगा. मुजफ्फरपुर में 14 जनवरी से ट्रू5जी सेवा शुरू होने जा रही है. फाइव जी मोबाइल को लेकर भी युवाओं के बीच गहमागहमी बढ़ गयी है. विशेषज्ञों के अनुसार 4G में इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड 150 मेगाबाइट्स प्रति सेकंड तक सीमित है, जबकि 5G में यह 10 जीबी प्रति सेकंड तक जा सकती है. यूजर्स सिर्फ कुछ सेकंड्स में ही भारी से भारी फाइल व वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे. 5G में अपलोड स्पीड भी एक जीबी प्रति सेकंड तक होगी. इससे शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर आइटी सेक्टर को काफी फायदा होगा. वहीं हाई-स्पीड सर्फिंग और बेहतर कनेक्टिविटी के अलावा, नयी तकनीक से मोबाइल बैंकिंग को सीधा प्रभावित करेगा.
5G आने से स्वास्थ्य क्षेत्र में लाभ
5G नेटवर्क चिकित्सा क्षेत्र में दूर-दराज के इलाकों में उन्नत चिकित्सा प्रक्रियाओं को फैलाने में मदद करेगा. वहीं डॉक्टर अपने स्थान से ही रोगियों से सीधा जुड़ सकेंगे, साथ ही डॉक्टर सर्जनों को दूरस्थ सर्जरी करने में भी सक्षम बनायेंगे. इसके अलावा, स्मार्ट चिकित्सा उपकरण जैसे कि वियरेबल्स इमरजेंसी की स्थिति में रोगियों को जल्दी सलाह दे सकेंगे. टेली पैथी के साथ विदेशों में चलने वाले सेमिनार से एक साथ डॉक्टर जुड़ सकेंगे. मरीज के लिये एक सेंकेंड किमती होता है. 5जी के आने से दूर-दराज इलाकों में छोटे स्वास्थ्य केंद्रों से हायर सेंटर तक इमेज या वीडियो के फॉर्म में डाटा आसानी से ट्रांसफर किया जा सकेगा, जिससे डॉक्टरों को रियल टाइम मरीज के बारे में जानकारी मिलेगी.
रुरल इकोनॉमी को मिलेगा बढ़ावा
फाइव जी के आने से रुरल इकॉनोमी को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही बड़े शहरों पर बढ़ रहा बोझ कम होगा. वर्तमान समय में ग्रामीण इलाकों से लोग रोजगार की तलाश में मेट्रो सिटी या बड़े शहर आते है. इंटरनेट स्पीड होने से गांव में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. लोग गांव कस्बों में वर्क फॉर्म हो कर सकते है. इसके साथ ही वहां कई ऐसे रोजगार पैदा होंगे जो इंटरनेट से सीधा जुड़ा होगा.
इन स्तरों पर होगा बदलाव
– फास्ट इंटरनेट स्पीड
– कॉल ड्रॉप यानी बीच में बात कट जाना, यह समस्या कम हो जाएगी
– ईकॉमर्स, हेल्थकेयर, वर्चुअल रिएलिटी के लिए नये रास्ते खुलेंगे
– ट्रांसपोर्टेशन के फील्ड में बड़ा बदलाव दिख सकता है.
– स्मार्ट कार का सपना पूरा होगा
– गाड़ियां एक-दूसरे कनेक्टेड होंगी, तो एक्सीडेंट कम होंगे
– इमरजेंसी सेवा जल्द से जल्द मौके पर पहुंच सकेगी
– ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ेगा
– कृषि, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में ऑन लाइन ट्रेंनिंग से होगा फायदा