Bihar: भोजपुर में सोन नदी में स्नान करने गए 6 बच्चे डूबे, 4 की मौत, दो को निकाला गया
आरा के सोन नदी में नहाने गए छह बच्चे डूब गए. गोताखोरों ने चार बच्चों का शव नदी से निकाला है. वहीं अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है. सूचना पर संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार और अजीमाबाद थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी मौके पर पहुंचे हैं.
बिहार के भोजपुर जिला के अजीमाबाद थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सोन नदी में बुधवार को स्नान करने गए छह बच्चे पानी में डूब गए. गोताखोरों ने चार बच्चों का शव नदी से निकाल लिया गया है. स्थानीय गोताखोरों की मदद दो को बचा लिया गया है. सूचना मिलने पर संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार और अजीमाबाद थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रही हैं.
डूबने वाले 12 से 14 साल के बच्चे
पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि अभी तक चार बच्चों की मौत की सूचना मिली है. जिन बच्चों का शव बरामद किया गया है, उनकी उम्र करीब 12 से 14 साल है. सभी नुरपुर गांव के निवासी थे. वहीं, घटनास्थल पर सोन नदी के किनारे आसपास के ग्रामीणों और स्वजनों की भीड़ लगी हुई है. वे भी घटनास्थल पर जा रहे हैं. इधर, मासूमों की मौत से गांव में हाहाकार मच गया है. मौके पर चीख-पुकार मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक साथ इतने बच्चों का अकाल मौत के मुंह में समाने से गांव में मातम छा गया है.