बिहार: कोसी-सीमांचल में डूबने से 6 बच्चों की मौत, नहाने के दौरान डूबकर लापता हुए 2 बच्चों की खोज जारी

Bihar News: बारिश की वजह से बिहार की अधिकतर नदियां उफनाई हुई है. वहीं हादसे भी लगातार बढ़ रहे हैं. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों की मौत डूबने से हो गयी. अररिया में तीन, पूर्णिया में दो व कटिहार में एक बच्चे की मौत हुई है जबकि दो की खोज जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2023 7:14 AM
an image

बिहार की नदियों का जलस्तर अब बढ़ने लगा है. इस दौरान हादसे भी अब तेज हो गये हैं. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो बच्चे अभी लापता है जिनकी खोज की जा रही है. अररिया में तीन, पूर्णिया में दो और कटिहार में एक की मौत हो गयी. वहीं सुपौल में एक बच्ची को एनडीआरएफ खोज रही है.

अररिया में तीन बच्चों की मौत, एक लापता

अररिया के महलगांव ओपी में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. पहली घटना भूना मजगामा पंचायत के भूना गांव वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार को घटी. दोपहर घर के निकट डोभिया धार में नहाने गयी दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी. बच्चियों में 8 साल की साजिया और 6 साल की निशा है. वहीं दूसरी घटना में महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकता पंचायत के पेचैली गांव में गुरुवार को डूबने से दो वर्षीय बालक की मौत हो गयी. इधर, एक अन्य घटना में चीरह पंचायत के धनगामा गांव में डोढ़ी धार में एक बच्चा डूब गया. उसकी खोजबीन जारी है.

पूर्णिया में पोखर में डूबने से दो बच्चे की मौत

पूर्णिया जिले के भवानीपुर प्रखंड के सोनमा पंचायत के वार्ड 1 बसमानपुर गांव में पोखर में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गयी. मृतकों में सत्यम कुमार (12) और राजा कुमार(8) शामिल है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चे खेत घूमने जा रहे थे. इसी क्रम में पोखर में दोनों डूब गये. इसकी भनक लगते ही परिजन समेत गांव के लोग घटनास्थल पर जुट गये. हालांकि जबतकग्रामीण कुछ कर पाते तबतक दोनों के शव पोखर में उपलाने लगे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना अकबरपुर पुलिस को दी. मौके पर अकबरपुर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा दिया.

Also Read: श्रावणी मेला: 70 किलो के कांवर पर बैठे 2 कबूतरों को देखने जुट रहे लोग, बंगाल के कांवरियों ने जानें क्या कहा..
कटिहार में महानंदा में डूबकर बच्ची की मौत

कटिहार बारसोई प्रखंड के लगुवा-दासग्राम पंचायत स्थित सतुवा ग्राम निवासी साहबुल की आठ वर्षीय बच्ची साबेरा खातुन की मौत महानंदा नदी में डूब जाने हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिका साबेरा अपने माता-पिता को बिन बताये आसपास के बच्चों के संग शुक्रवार की दोपहर को सतुवा ग्राम के समीप स्थित महानंदा नदी में स्न्नान को चली गयी थी. जहां स्नान के क्रम में पैर फिसल जाने के कारण बालिका गहरे पानी में चली गयी. इसके पश्चात वह गहरे पानी में डूब गयी. जिसके चलते उसकी अकाल मौत हो गयी.

सुपौल में नहाने के दौरान डूबी बच्ची, खोज जारी

सुपौल के लक्ष्मीनियां पंचायत के बरमोत्रा स्थित मिरचैया नदी में नहाने के दौरान 7 साल की बच्ची सिफा परवीन डूब गयी. साथ में स्नान कर रहे बच्चों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वो नहीं मिली. बच्चों ने इसकी सूचना उसके माता पिता को दी. देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम खोज में जुटी रही.

Published By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version