Budget 2025: 12 लाख की आय के टैक्स फ्री होने से बिहार के 6 लाख लोगों का फायदा 

Budget 2025: बजट के दौरान वित्त मंत्री के 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी को पूरी तरह से टैक्स फ्री करने के ऐलान से बिहार के 6 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

By Prashant Tiwari | February 1, 2025 5:54 PM
an image

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उम्मीदों के अनुरूप मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी को पूरी तरह से टैक्स फ्री करने का ऐलान किया. यह छूट नई आयकर व्यवस्था में दी गई है. स्टैंडर्ड डिडक्शन 75,000 रुपये के साथ सैलरीड पर्सन को अब 12.75 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. वित्त मंत्री ने जैसे ही इसका ऐलान किया बिहार के 6 लाख लोगों को इसका सीधा फायदा मिला. दरअसल, सरकार के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में करीब 6 लाख लोग ऐसे हैं जिनकी सालाना कमाई 12 लाख रुपये है.  

टैक्स स्लैब में बदलाव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में भी बदलाव का प्रस्ताव किया है. इसके तहत, अब 0 से 4 लाख रुपये सालाना आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 4 से 8 लाख रुपये की आमदनी पर 5%, 8 से 12 लाख रुपये पर 10%, 12 लाख से 16 लाख रुपये पर 15%, 16 से 20 लाख रुपये पर 20%, 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये पर 25% और 24 लाख रुपये से ऊपर की सालाना आमदनी पर 30% टैक्स लगेगा.

चार लाख रुपये सालाना आय पर कोई कर नहीं

वित्त मंत्री ने कहा कि कर छूट से मध्यम वर्ग के लोगों के पास खपत के लिए अधिक पैसे बचेंगे. साथ ही निवेश और बचत भी बढ़ेगी. वित्त मंत्री ने इसके साथ अलग-अलग कर स्लैब में भी बदलाव का प्रस्ताव किया. इसके तहत, अब चार लाख रुपये सालाना आय पर कोई कर नहीं लगेगा. 

इसे भी पढ़ें: बिहार को बाढ़ से बचाने के लिए वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, पश्चिमी कोशी नहर के लिए पैसा देगी मोदी सरकार

Exit mobile version