16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर से 600 किमी दूर राजस्थान अपने घर पैदल ही जा रहे मजदूर

मजदूरों को खाने के लिये कुछ नहीं मिल रहा था, इसिलिये बक्सर से सभी मजदूर पैदल ही राजस्थान के लिये चल पड़े है. ये सभी मजदूर बक्सर के एक कंपनी में काम करने के लिये आये थे

कैमूर. बिहार के बक्सर जिले में राजस्थान के कई मजदूर काम करते थे. पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद उन लोगों के समक्ष भूखमरी की स्थिति बन गई थी. मजदूरों को खाने के लिये कुछ नहीं मिल रहा था, इसिलिये बक्सर से सभी मजदूर पैदल ही राजस्थान के लिये चल पड़े है. ये सभी मजदूर बक्सर के एक कंपनी में काम करने के लिये आये थे. कोरोना वायरस को रोकने के लिये पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद अब ये सभी मजदूर पैदल ही जा रहे है. इनके पास खाने-पीने के सामान पर भी आफत पड़ी है. लॉकडाउन के कारण बक्सर से राजस्थान पैदल जा रहे दिहाड‍़ी मजदूर के पास में पैसे भी नहीं है. राजस्थान के भरतपुर जिला जा रहे सोनू कुमार, राजा कुमार आदि ने बताया कि बक्सर के चौसा गोला में एक आईसक्रीम कंपनी में काम करने के लिये आये थे.

लेकिन, कोरोना को लेकर लॉकडाउन होने से हमलोग बुरी तरह से फंस गये है. लॉकडाउन के कारण कंपनी में उत्पादन बंद हो गया है. हम लोगों के पास पैसे भी खत्म हो गया है. पैदल ही 600 किमी चलकर बक्सर से राजस्थान के लिये रवान हो गये है. मजदूरों ने बताया कि हमलोगों के पास खाने के लिये कुछ भी नहीं है. पास में पांच सौ से सात सौ सिर्फ रुपये है. रास्ते में कुछ मिल जायेगा तो खाएंगे. लेकिन घर पहुंच जाए यह कोशिश करेंगे. मजदूरों का कहना था कि यहा से रिजर्व गाड़ी करके जाने के लिये सोच रहे थे, पर कोई भी वाहन वाले तैयार नहीं हो रहे है. इस लिये समझ में नहीं आ रहा है कि अब हम कहा जाएं. काफी सोचने के बाद पैदल ही जाने का निर्णय लिया गया. आगे शायद कोई साधन मिल जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें