आदर्श जीवन के धनी व्यक्ति थे कैलाशपति मिश्र : मोदी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पं कैलाशपति मिश्र आदर्श जीवन के धनी व्यक्ति थे. उनके मार्गदर्शन में प्रदेश भाजपा के सांगठनिक विस्तार में बहुत सहूलियत होती थी. श्री मोदी रविवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में पूर्व राज्यपाल व भाजपा नेता पं कैलाशपति मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 8:54 AM

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पं कैलाशपति मिश्र आदर्श जीवन के धनी व्यक्ति थे. उनके मार्गदर्शन में प्रदेश भाजपा के सांगठनिक विस्तार में बहुत सहूलियत होती थी.

श्री मोदी रविवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में पूर्व राज्यपाल व भाजपा नेता पं कैलाशपति मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि पं मिश्र की कार्यकर्ताओं पर मजबूत पकड़ थी. वे नाम से उन्हें जानते थे. डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि कैलाश जी हम सभी के प्रेरणा स्नेत रहे. बीमार होने पर भी सभी की जानकारी लेते थे. कार्यक्रम को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव, पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य, विधानसभा में मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक नीतिन नवीन सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.

तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे सीएम
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तानाशाह की तरह व्यवहार करते हैं. दूसरों की आलोचना कर मुस्करानेवाले मुख्यमंत्री पर जब कोई दूसरा टिप्पणी करता है, तो वह तिलमिला जाते हैं. यही वजह है कि पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री के झगड़ालू प्रवृत्ति का उल्लेख किया, तो प्रायोजित तरीके से उनका विरोध किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जॉर्ज फर्नाडीस, स्वर्गीय दिग्विजय सिंह व जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी उन्हें तानाशाह कहा था. आधा दर्जन से अधिक सांसद-विधायकों को इसलिए पार्टी से बाहर किया कि उन्होंने या तो नरेंद्र मोदी की तारीफ की है या उनसे मिले हैं.

जब लता मंगेशकर ने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की इच्छा जतायी, तो अमर्त्य सेन की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की दुहाई देनेवाले मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके प्रवक्ता और पार्टी के अन्य नेता टूट पड़ते हैं. दुर्गापूजा के दौरान सीएम के निर्देश पर राजधानी के सारे पूजा पंडालों में किसी भी तरह के काटरून प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी थी. सीएम को डर था कि इन काटरूनों में नरेंद्र मोदी का गुणगान होगा और कतिपय प्रशासनिक विफलता को लेकर उनको आलोचना का शिकार होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राजनीति में इस तरह के दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं होती है.

Next Article

Exit mobile version