गया के मिठाई दुकान पर आयकर का छापा, एक करोड़ बरामद

पटना/गया: आयकर ने मंगलवार को गया के प्रमुख मिष्टान्न व्यवसायी प्रमोद कुमार के प्रमोद लड्डू भंडार समेत नौ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान एक करोड़ पांच लाख नकद और 25 बैंक एकाउंट, लॉकर, छह प्रॉपर्टी, निवेश के कागजात सहित कई अन्य प्रमुख दस्तावेज बरामद किये गये हैं. 10 वर्षो में गया जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 8:25 AM

पटना/गया: आयकर ने मंगलवार को गया के प्रमुख मिष्टान्न व्यवसायी प्रमोद कुमार के प्रमोद लड्डू भंडार समेत नौ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान एक करोड़ पांच लाख नकद और 25 बैंक एकाउंट, लॉकर, छह प्रॉपर्टी, निवेश के कागजात सहित कई अन्य प्रमुख दस्तावेज बरामद किये गये हैं. 10 वर्षो में गया जिले में पहली बार आयकर ने बड़ी कार्रवाई की गयी है. चार साल पहले इसी प्रतिष्ठान में आयकर के सर्च विंग ने आयकर की छानबीन की थी.

आयकर, इन्वेस्टिगेशन विंग, बिहार-झारखंड के निदेशक कुमार संजय ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान प्रमोद लड्डू भंडार ने चालू वित्तीय वर्ष में तीन नवंबर तक 17 करोड़ के मिष्टान की बिक्री बतायी है, जबकि इस दौरान पांच करोड़ रुपये की आमदनी बतायी है. चार साल पूर्व जब इस प्रतिष्ठान में सर्च किया गया था, तब से अब तक आमदनी करीब-करीब स्थिर है, लेकिन बिक्री के ग्राफ को लगातार बढ़ाया जा रहा था, ताकि आयकर की कार्रवाई से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि फिलवक्त प्रतिष्ठान द्वारा पेश किये गये कागजात की छानबीन की जा रही है. जांच व कार्रवाई का दायरा बढ़ सकता है.

10 दुकानों के मालिक हैं प्रमोद
प्रमोद लड्डू भंडार के मालिक प्रमोद कुमार और उनके भाइयों विनोद कुमार व अन्य की गया शहर में ही 10 दुकानें हैं. इनमें ज्यादातर मिष्टान और कन्फेक्शनरी आइटम की दुकानें हैं. उन्होंने पटना और रांची में भी कारोबार का विस्तार किया है. आयकर अधिकारी प्रमोद कुमार व उनके परिजनों की संपत्ति का भी मूल्यांकन करा रहे हैं. आयकर सूत्रों की मानें, तो अब तक की जांच के अनुसार कम-से-कम 10 करोड़ रुपये के आयकर की देनदारी बनती है.

जानकारी के अनुसार, पटना से आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग के डिप्टी डायरेक्टर मनीष कुमार झा के नेतृत्व में आयी 50 सदस्यीय टीम ने प्रमोद लड्डू भंडार के नौ ठिकानों पर तड़के चार बजे एक साथ छापेमारी शुरू की. छापेमारी में गया के आयकर उपायुक्त सौरभ कुमार राय की टीम भी शामिल थी. टीम ने प्रमोद लड्डू भंडार की तीन फैक्टरियों, पांच दुकानों व एक घर में छापेमारी की.

आयकर अधिकारियों को गया-डोभी मुख्य पथ पर मटिहानी (बोधगया) के पास तीन एकड़ के भूखंड पर बने प्रमोद लड्डू भंडार की फैक्टरी से भारी मात्र में नमकीन खाद्य सामग्री सहित उनकी बिक्री से जुड़े कागजात मिले हैं. इसके अलावा बैरागी व कोयरीबारी मुहल्ला स्थित फैक्टरियों में काफी मात्र में मिठाइयों का आकलन किया गया. यहां काम करनेवाले लोगों से भी पूछताछ की गयी. इसके अलावा केपी रोड, गांधी मैदान, स्टेशन रोड, टिकारी रोड सहित पांच ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान बरामद एक करोड़ पांच लाख रुपये की गिनती के लिए आयकर अधिकारियों ने स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से मदद मांगी और रुपये गिननेवाली मशीन मंगायी गयी. देर शाम तक रुपयों की गिनती जारी थी.

Next Article

Exit mobile version