संवाददाता, पटना सिटी/हाजीपुर
महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या लगातार दो दिनों से कायम है. बुधवार को भी वाहनों की रफ्तार थम -सी गयी. सेतु पर ट्रक, बस व दूसरे वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे. मुसीबत यह थी कि एक किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे का समय लग रहा था. सेतु के बीच में फंसे लोगों के परेशानी यह थी कि वह किसी रूट की ओर वापस नहीं लौट नहीं सकते थे.जाम की समस्या एनएच -30 पर भी बनी थी.
जान पर आफत बना है जाम
महात्मा गांधी पर जाम जान आफत बन कर टूट रहा है. दिनेश कुमार सिंह जीरो माइल पर सुबह दस बजे परिवार के साथ सवार हुए थे. एक घंटे में महज एक किलोमीटर की दूरी वह तय कर पाये थे. मोहन शर्मा को हाजीपुर जाना था, उनकी मां बीमार थीं, लेकिन चार घंटे तक लगातार जाम में फंसने के बाद वह स्वयं ही बीमार की स्थिति पहुंचे गये , क्योंकि ट्रक व बस से निकल रहे धुआं व हॉर्न से उनके साथ सैकड़ों यात्रियों को परेशानी हो रही थी. वाहनों का काफिला टस- से- मस नहीं हो पा रहा था. वाहनों में सवार यात्री कैद की स्थिति में थे, क्योंकि वापस लौटना दुश्वार हो रहा था.
वाहनों की लंबी कतार
दोनों प्रमुख मार्ग महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर जीप, सूमो, बोलेरो, बाइक , ऑटो, बस और अन्य वाहन का दवाब अचानक बढ़ गया. जाम की यह स्थिति मंगलवार से ही बनी है. बुधवार को स्थिति यह थी कि गांधी सेतु पर पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग में जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर हाजीपुर क्षेत्र तक वाहनों की रफ्तार दम तोड़ती दिखी. यही स्थिति हाजीपुर से पटना आनेवाले लेन पर भी थी. दूसरी ओर एनएच पर जाम की यह स्थिति सबलपुर दीदारगंज से लेकर जीरो माइल के बीच थी.
क्या है जाम की वजह
छठ पूजा को लेकर वाहनों का दबाव, यातायात नियंत्रण की व्यवस्था नहीं होने, चालकों की मनमानी, मरम्मत कार्य को लेकर डिवाइडर के पास वन वे रूट (पाया संख्या-38-44) जाम की मुख्य वजह बन रही है. पूर्व में जीरो माइल के पास से भारी वाहनों को रोस्टर में छोड़ा जा रहा था, जबकि सेतु पर ओवरटेक करनेवालों चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने से एक हद तक जाम की समस्या से राहत मिल पा रही थी.जीरो माइल के पास ट्रैफिक पुलिस के साथ अगमकुआं की पुलिस तैनात है. इसके बाद भी जाम की समस्या बन रही है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि जाम की समस्या के निदान के लिए रूट के संबंधित मोबाइल को निर्देश दिये गये हैं,जबकि मुख्य स्थानों पर बल की तैनाती की जा रही है. जाम की समस्या की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी जयंतकात ने सेतु पहुंचे थे. इसके अलावा डीएसपी ट्रैफिक भी .
पैदल तय किया सफर
जाम में फंस कर उकता चुके यात्रियों में एक तबका ऐसा भी था, जिसे पटना जंकशन पर या हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ना था. जाम में फंसे होने की स्थिति में दर्जनों ऐसे परिवार के साथ बस व ऑटो से उतर गये और पैदल ही गांधी सेतु को पार करने लगे. सिर पर बैग, अटैची को लाद इस उम्मीद के साथ आगे बढ़े कि जाम जहां खत्म हो वहां से ऑटो या अन्य वाहन पकड़ कर स्टेशन पहुंच जायें.