दुस्साहस: आपसी रंजिश में मारी गोली व्यवसायी के पुत्र समेत दो की हत्या

दानापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के दलदली रोड में अपराधियों ने व्यवसायी विनोद सिंह के इकलौते पुत्र राहुल सिंह उर्फ कल्लू व उसके दोस्त राकेश की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने दोनों को दो-दो गोली व राकेश के मुंह पर पत्थर से वार किया है. घटना के बाद राहुल व राकेश के शाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 8:09 AM

दानापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के दलदली रोड में अपराधियों ने व्यवसायी विनोद सिंह के इकलौते पुत्र राहुल सिंह उर्फ कल्लू व उसके दोस्त राकेश की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने दोनों को दो-दो गोली व राकेश के मुंह पर पत्थर से वार किया है. घटना के बाद राहुल व राकेश के शाह टोली व गोलापर स्थित घर में मातम पसर गया. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर राहुल व राकेश को गोली मारी गयी है.

पहले मारपीट की जानकारी के अनुसार दानापुर थाना क्षेत्र के गोलापर निवासी राहुल अपने दोस्त राकेश के साथ मोटरसाइकिल से दलदली रोड जा रहा था़ इसी दौरान दलदली रोड निवासी जग नारायण राय के पुत्र कालिया, सतीश व अजीत ने बाइक रोक कर दोनों को पकड़ लिया और मारपीट की. इसके बाद उन्होंने दोनों को गोली मार दी.

राहुल के पिता विनोद सिंह ने रोते हुए बताया कि अजीत, सतीश, कलिया व अन्य लोगों ने राहुल को जान मारने की धमकी दी थी. बुधवार की रात करीब नौ बजे राहुल अपने दोस्त राकेश के साथ मोटरसाइकिल से दलदली रोड की ओर गया था. इसी दौरान उन्होंने उसे गोली मार दी. घटना की सूचना मिली, तो अस्पताल पहुंचे. लेकिन, तब तक राहुल दम तोड़ चुका था. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी.

मृतक राकेश शाह टोली निवासी शंभु राय का पुत्र है. श्री राय दियारे के हवसपुर के मूल निवासी है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश व एएसपी सुशांत कुमार सरोज ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल का जायजा लिया व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि कलिया, सतीश व अजीत अपराधी प्रवत्ति के हैं. वे कई बार जेल भी जा चुके हैं. आपसी विवाद के कारण ही उन्होंने राहुल व राकेश को गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version