11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकल प्रसाद खाकर जाइयेगा

पटना: छठ पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर लालू प्रसाद की कमी का एहसास दोनों बेटे तेज प्रताप व तेजस्वी नहीं होने दे रहे थे. वह हर आम व खास की मेजबानी में कोई कसर न रह जाये इसका पूरा ख्याल रख रहे थे. जो भी वहां आये उन्हें दोनों भाई बड़ी गर्मजोशी […]

पटना: छठ पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर लालू प्रसाद की कमी का एहसास दोनों बेटे तेज प्रताप व तेजस्वी नहीं होने दे रहे थे. वह हर आम व खास की मेजबानी में कोई कसर न रह जाये इसका पूरा ख्याल रख रहे थे.

जो भी वहां आये उन्हें दोनों भाई बड़ी गर्मजोशी से स्वागत करते थे और कहते थे कि अंकल खरना का प्रसाद खाये बगैर नहीं जाइयेगा. वहां लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान, विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रो गुलाम गौस व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव व सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा समेत कई लोग खरना का प्रसाद खाने पहुंचे.

10 सकरुलर रोड में बने कॉटेज में प्रसाद खिलाने के लिए व्यवस्था की गयी थी. जैसे ही खरना खत्म हुआ वैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके दोनों पुत्र, बेटी मीसा भारती, चंदा यादव, धन्नु यादव, हेमा यादव, राज लक्ष्मी, दामाद शैलेश यादव व चिरंजीवी राव, नतीनी दुर्गा भारती व गौरी भारती बाहर निकल वहां पहुंचे लोगों का स्वागत किया. रागिनी के सिंगापुर व रोहिणी के दिल्ली में रहने के कारण वे नहीं पहुंच सके.

जो प्रमुख नेता पहुंचे उनमें विधान पार्षद तनवीर हसन, विधायक भाई वीरेंद्र,अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधायक दल के मुख्य सचेतक सम्राट चौधरी, पूर्व विधायक अखलाक अहमद, पूर्व विधान पार्षद मो शमीम, अनवर अहमद, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, सुरेश पासवान, भोला प्रसाद यादव, पटना जिलाध्यक्ष देव मुनी सिंह यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, महासचिव शक्ति सिंह यादव, मीडिया प्रभारी रणधीर यादव, एजाज अहमद व लव कुश यादव के अलावा बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग वहां प्रसाद खाने पहुंचे थे. इधर, प्रधान महासचिव व सांसद रामकृपाल यादव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के आवास पर भी बड़ी संख्या में लोग खरना का प्रसाद खाने पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें