पटना के गांधी मैदान में आज से पुस्तक मेला शुरु

पटना : पटना शहर में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद आम जनता के लिए पिछले तीन नवंबर को खोले गए गांधी मैदान में आज से पुस्तक मेला की शुरुआत हुई.सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट द्वारा आयोजित इस पुस्तक मेला का उदघाटन राज्य के शिक्षा मंत्री पी के शाही ने किया. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 8:54 PM

पटना : पटना शहर में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद आम जनता के लिए पिछले तीन नवंबर को खोले गए गांधी मैदान में आज से पुस्तक मेला की शुरुआत हुई.सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट द्वारा आयोजित इस पुस्तक मेला का उदघाटन राज्य के शिक्षा मंत्री पी के शाही ने किया. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रधानसचिव अमरजीत सिन्हा, भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा तथा कवि सत्य नारायण सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. पुस्तक मेला के संयोजक अमित झा ने बताया कि आगामी 24 नवंबर तक चलने वाले इस पुस्तक मेला में देश-विदेश के प्रकाशकों द्वारा कुल 310 स्टॉल लगाए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि पटना के गांधी मैदान में पिछले 27 अक्तूबर को भाजपा द्वारा आयोजित हुंकार रैली को उक्त पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के संबोधित किए जाने के पूर्व वहां हुए छह सिलसिलेवार धमाकों में छह लोगों की मौत हो गयी थी तथा 82 लोग घायल हो गए थे. इस धमाके के बाद गांधी मैदान को सील कर दिया गया था तथा तलाशी के दौरान वहां से पुलिस ने पांच बम बरामद किए थे.

धमाके के बाद पटना पुलिस और सीआरपीएफ की टीम द्वारा उक्त मैदान की पूरी तरह से जांच किए जाने के बाद आम जनता के खोल दिया गया था. सिलसिलेवार धमाके के बाद पटना के गांधी मैदान में आयोजित किए जाने वाले इस पहले आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था और वहां पुलिस बलों की तैनाती के बारे में पूछे जाने पर पटना के सार्जेंट मेजर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्थानीय गांधी मैदान थाना द्वारा वहां गश्त की जा रही है पर पुस्तक मेले के आयोजनकर्ताओं की ओर इस मेले के आयोजन को लेकर कोई सूचना नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version