– डीआइजी बन यूपी के पुलिस अधिकारियों से मांगता है पैसे, पटना का रहनेवाला है अपराधी
पटना : हेलो, मैं डीआइजी बोल रहा हूं, तुम्हें मेरे अकाउंट में कुछ पैसे डालने होंगे, नहीं तो मैं तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा. फोन पर इस तरह की बात करनेवाले असामाजिक तत्व को पुलिस तलाश रही है. जी हां ये शख्स पटना का है और ये यूपी के पुलिस अधिकारियों को धमका कर पैसे मांगता है. इस अनजान शख्स से यूपी पुलिस के कई अधिकारी परेशान हैं.
इस असामाजिक तत्व की करतूत का खुलासा उस समय हुआ जब वाराणसी के एक पुलिस अधिकारी को इसने फोन कर डीआइजी होने का दावा करते हुए एकाउंट में पैसे डालने की बात कही. लेकिन उस पुलिस अधिकारी ने पकड़ लिया, क्योंकि जिस नंबर से फोन आया था, वह वहां के एसएसपी का था.
एसएसपी के फोन से डीआइजी के फोन करने पर उस पदाधिकारी का माथा ठनका और जब छानबीन की, तो पूरा मामला ही गड़बड़ था.
पटना आयी थी यूपी पुलिस
यूपी पुलिस ने जब उस नंबर का लोकेशन लिया, तो पता चला कि वह पटना का है. इस मामले में पुलिस किसी रंजीत नाम के व्यक्ति की तलाश कर रही है. पिछले दिनों जब एक पुलिस अधिकारी को इस तरह का फोन आया था, तो उसका लोकेशन लिया गया था, तो वह पटना के बेऊर जेल का निकला था.
लगातार कई मामले सामने आने के बाद यूपी पुलिस की एक टीम अक्तूबर माह में पटना पहुंची थी और एसएसपी मनु महाराज से भेंट कर सारे मामले की जानकारी दी थी, लेकिन यूपी पुलिस उसे खोज कर चली गयी, वह हाथ नहीं लगा.