हड़ताल पर गये जिले के एंबुलेंसचालक

बिहारशरीफ (नालंदा) . जिले के सभी एंबुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मंगलवार से चले गये हैं. इस अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये जिले के 21 एंबुलेंस चालकों ने बताया कि उन्हें विगत चार माह से वेतन नहीं दिया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 10:37 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) . जिले के सभी एंबुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मंगलवार से चले गये हैं. इस अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये जिले के 21 एंबुलेंस चालकों ने बताया कि उन्हें विगत चार माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है. हड़ताल पर गये चालकों का आरोप है कि तयशुदा राशि के अनुरूप उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है. मंगलवार को स्थानीय श्रम कल्याण मैदान में एंबुलेंस के साथ अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए चालकों ने बताया कि उक्त तथ्यों की जानकारी उन सबों द्वारा पूर्वक में जिले के वरीय अधिकारियों को दी जा चुकी है. चालकों ने एक स्वर में कहा कि हड़ताल के दौरान अगर कोई भी घटना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सदर अस्पताल में होता है, तो इसकी जिम्मेवारी एंबुलेंस कर्मियों का नहीं होगा. इस अनिश्चितकालीन हड़ताल का व्यापक असर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों पर दिखने लगा है.नालंदा के सिविल सर्जन डॉ जवाहर खां ने दूरभाष पर बताया कि एंबुलेंस चालकों का अनिश्चिकालीन हड़ताल पूरी तरह से मनमानी है. सीएस ने बताया कि जहां तक इनके वेतन की बात है, तो संबंधित एंबुलेंस चालक एवं इएमटी कर्मियों के वेतन भुगतान संबंधित विपत्र के कार्यो का निबटारा किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि नालंदा में कार्य करने वाला एंबुलेंस व्यवस्था का करार स्वास्थ्य विभाग संबंधित कंपनी से रखता है.

Next Article

Exit mobile version